कुछ समय पहले तक सागर में पदस्थ रहे मुख्य अभियंता केएल वर्मा का सामने आया है, जहां उन पर नियमविरुद्ध तरीके से लाखों रुपए के
सागर. बिजली कंपनी में चल रही गड़ीबड़ी और लेनदेन कर पद का दुरुपयोग करने को लेकर एक के बाद एक अधिकारियों के खिलाफ शिकायत हो रही है। ताजा मामला कुछ समय पहले तक सागर में पदस्थ रहे मुख्य अभियंता केएल वर्मा का सामने आया है, जहां उन पर नियमविरुद्ध तरीके से लाखों रुपए के लेनदेन के आरोप लगे हैं। आरोप हैं कि भ्रष्ट और अनैतिक आचरण से कंपनी को लाखों-करोड़ों रुपए की आर्थिक क्षति पहुंचाई जा रही है। वर्मा वर्तमान में जबलपुर रीजन के मुख्य अभियंता हैं।
जानकारी के अनुसार सागर के कटरा बाजार निवासी अनुभव चतुर्वेदी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से शिकायत की थी, जिसमें उन्होंने पूर्व में सागर में पदस्थ रहे मुख्य अभियंता कांति लाल वर्मा पर पद का दुरुपयोग और 30 लाख रुपए के लेनदेन के आरोप लगाए थे। शिकायत में बताया गया कि मुख्य अभियंता केएल वर्मा ने पदस्थापना के दौरान लगभग 30 लाख रुपए का लेन-देन कर अपने पद का दुरुपयोग करते हुए नियमों के विपरीत कॉलोनियों के विद्युत विस्तार कार्य स्वीकृत किए, जिसकी जांच कराई जाए। शिकायतकर्ता ने अपने शिकायती पत्र की प्रतिलिपि ऊर्जा मंत्री, मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव ऊर्जा, पूर्व क्षेत्र बिजली कंपनी के प्रबंध संचालक और लोकायुक्त को भी भेजी थी।
- यह कमेटी करेगी जांच
सागर/जबलपुर. बिजली कंपनी में चल रही गड़ीबड़ी और लेनदेन कर पद का दुरुपयोग करने को लेकर एक के बाद एक अधिकारियों के खिलाफ शिकायत हो रही है। ताजा मामला कुछ समय पहले तक सागर में पदस्थ रहे मुख्य अभियंता केएल वर्मा का सामने आया है, जहां उन पर नियमविरुद्ध तरीके से लाखों रुपए के लेनदेन के आरोप लगे हैं। आरोप हैं कि भ्रष्ट और अनैतिक आचरण से कंपनी को लाखों-करोड़ों रुपए की आर्थिक क्षति पहुंचाई जा रही है। वर्मा वर्तमान में जबलपुर रीजन के मुख्य अभियंता हैं।
जानकारी के अनुसार सागर के कटरा बाजार निवासी अनुभव चतुर्वेदी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से शिकायत की थी, जिसमें उन्होंने पूर्व में सागर में पदस्थ रहे मुख्य अभियंता कांति लाल वर्मा पर पद का दुरुपयोग और 30 लाख रुपए के लेनदेन के आरोप लगाए थे। शिकायत में बताया गया कि मुख्य अभियंता केएल वर्मा ने पदस्थापना के दौरान लगभग 30 लाख रुपए का लेन-देन कर अपने पद का दुरुपयोग करते हुए नियमों के विपरीत कॉलोनियों के विद्युत विस्तार कार्य स्वीकृत किए, जिसकी जांच कराई जाए। शिकायतकर्ता ने अपने शिकायती पत्र की प्रतिलिपि ऊर्जा मंत्री, मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव ऊर्जा, पूर्व क्षेत्र बिजली कंपनी के प्रबंध संचालक और लोकायुक्त को भी भेजी थी।
प्रदेश के मुख्यमंत्री को प्रेषित शिकायतकर्ता के पत्र पर संज्ञान लेते हुए मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की एमडी नीता राठौर ने केएल वर्मा पर लगे आरोपों की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है। इस टीम में पीके क्षत्रीय मुख्य अभियंता (प्रवर्तन) सागर, अजय दुग्गड़ महाप्रबंधक मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय व पीके अग्रवाल महाप्रबंधक वाणिज्य शामिल हैं।
शिकायत की जांच कराने कमेटी गठित की है, जो 15 दिन के अंदर शिकायत की बिंदुवार जांच कर प्रतिवेदन स्पष्ट अभिमत के साथ प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
नीता राठौर, मुख्य महाप्रबंधक, बिजली कंपनी