सागर

पूर्व विधायक के बेटे ने युवक को सिर में मारी गोली, पॉलीथिन में लपेटकर फेंकी लाश…

mp news: नदी किनारे मिली पॉलीथिन में लिपटी युवक की लाश की गुत्थी सुलझी, पूर्व विधायक के बेटे ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर की थी हत्या..।

2 min read
Mar 19, 2025

mp news: मध्यप्रदेश के सागर जिले में बांदरी के पास तीन दिन पहले मिली पॉलीथिन में लिपटी युवक की लाश की गुत्थी को सुलझा लिया है। युवक की हत्या पूर्व विधायक के बेटे ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर की थी जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक मृतक युवक आपराधिक प्रवृत्ति का था जिसका पूर्व विधायक के बेटे से विवाद चल रहा था और इसी कारण पूर्व विधायक के बेटे ने सिर में गोली मारकर उसकी हत्या की थी।

पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 16 मार्च को मेहर नदी के पास एक युवक की पॉलीथिन में लिपटी लाश मिली थी। तफ्तीश में युवक की पहचान शनिचरी निवासी देवा वाल्मीकि के तौर पर हुई थी जिसके सिर पर पीछे से गोली मारी गई थी। जांच में ये भी पता चला कि देवा आपराधिक प्रवृत्ति का था और उस पर 15 मामले दर्ज थे। देवा के दोस्तों से पूछताछ में पता चला कि 15 मार्च की रात को उसे एक साथी ने जतिन मौर्य के घर के बाहर छोड़ा था।



जतिन मौर्य खुरई से साल 1985 में कांग्रेस से विधायक रहीं स्व. मालती मौर्य का बेटा है जिसका एक पेट्रोल पंप भी है और उसका भी आपराधिक रिकॉर्ड है। इस इनपुट के आधार पर पुलिस ने शनिचरी से बांदरी की ओर जाने वाले रास्ते पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो जतिन की कार 15 मार्च की रात वहां से गुजरती नजर आई। इस आधार पर पुलिस ने जतिन से पूछताछ की तो सारी सच्चाई सामने आ गई।


जतिन ने पुलिस को बताया कि देवा से उसका विवाद हुआ था। देवा उसे बार-बार परेशान कर रहा था इसलिए उसने अपने दो साथियों राजा और इक्को के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची। प्लानिंग के तहत डफरिन अस्पताल के खंडहर पर बुलाया और पहले उसे शराब पिलाई और फिर पीछे से जतिन ने देवा के सिर में गोली मार दी। हत्या करने के बाद दोनों साथियों के साथ मिलकर जतिन ने देवा की लाश को पॉलीथिन में लपेटा और अपनी क्रेटा कार में रखकर नदी के पास ले जाकर फेंक दिया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Published on:
19 Mar 2025 10:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर