3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में रंगपंचमी पर इस जिले में बवाल, मकानों में लगाई आग, भारी पुलिस तैनात..

mp news: विदिशा जिले के गांव में युवती के सुसाइड करने के बाद मुबारिक खां नाम के घर में लोगों ने लगाई आग, दो मकान और जले, एक कार दो बाइक भी खाक...।

2 min read
Google source verification
vidisha

mp news: मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के उमरछा गांव में रंगपंचमी पर बवाल हो गया। गांव में भारी पुलिस बल तैनात है और हालातों को नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है। विवाद की शुरूआत गांव की एक युवती की मौत के बाद हुई। युवती के परिजन ने गांव के ही युवक मुबारिक खां पर हत्या का आरोप लगाया था जिसके बाद अब अज्ञात लोगों ने मुबारिक खां के घर में आग लगा दी। जिसके बाद हालात बिगड़ गए।

उमरछा गांव में रहने वाली 20 साल की युवती एक दिन पहले देर शाम घर में फांसी के फंदे पर झूलती मिली थी। युवती के हाथ की नस भी कटी हुई थी और तब परिजन ने गांव के ही रहने वाले मुबारिक खां नाम के युवक को घर से भागते हुए देखने की बात कही थी। इस मामले ने बुधवार को बड़ा रूप ले लिया, परिजन जब युवती के शव का पोस्टमार्टम कराकर वापस गांव लौटे तो अज्ञात लोगों ने मुबारिक खां के घर में आग लगा दी। आग मुबारिक के घर से आसपास के दो और मकान में फैल गई और इतना ही नहीं एक कार व बाइक को भी अपनी चपेट में ले लिया।


यह भी पढ़ें- बीवी का पुलिसवाले से अफेयर, इंस्टाग्राम पर देखीं तस्वीरें, फिर पति के साथ हुआ ये…



आरोपी युवक के घर में आग लगाए जाने की घटना से गांव में तनाव का माहौल बन गया और सूचना मिलते ही एसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारी भारी पुलिसबल के साथ गांव पहुंचे और मोर्चा संभाला। SDOP अनूप सिंह ने बताया कि मंगलवार को एक लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले में आरोपी विशेष समुदाय का युवक है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।


यह भी पढ़ें- स्पा सेंटरों पर पुलिस की ताबड़तोड़ रेड, 4 लड़कियों के साथ 2 लड़के पकड़ाए…