वित्तीय वर्ष-2025-26 के लिए 17 फरवरी को पहली बैठक आयोजित होगी, जिसमें जिले भर के लिए कलेक्टर गाइडलाइन(Property Guideline) निर्धारण करने पर चर्चा होगी। नए वित्तीय वर्ष में जिले की लगभग 200 लोकेशन पर 10 से 25 प्रतिशत तक वृद्धि किए जाने पर चर्चा होगी।
Property Guideline : शहर में 200 से ज्यादा लोकेशनों पर बढेगी संपत्ति की गाइडलाइन, चमकेगा कारोबारसागर जिले में प्रॉपर्टी का कारोबार पिछले दो दशक से लगातार चमक-दमक रहा है। कोविड काल के समय को छोड़ दिया जाए तो लगभग हर वित्तीय वर्ष में जमीनों के दाम में इजाफा किया जा रहा है। वित्तीय वर्ष-2025-26 के लिए 17 फरवरी को पहली बैठक आयोजित होगी, जिसमें जिले भर के लिए कलेक्टर गाइडलाइन(Property Guideline) निर्धारण करने पर चर्चा होगी। नए वित्तीय वर्ष में जिले की लगभग 200 लोकेशन पर 10 से 25 प्रतिशत तक वृद्धि किए जाने पर चर्चा होगी।
संभागीय मुख्यालय पर पिछले दो दशकों में कई बड़े बदलाव हुए हैं। राजघाट रोड पर बांध निर्माण, केंद्रीय विद्यालय के कारण जमीनों के दाम बढ़े(Property Guideline)। तिली क्षेत्र में बीएमसी के निर्माण से जमीनों के दामों में बेहताशा वृद्धि हुई। खुरई रोड, भोपाल रोड पर अब जमीनों के दाम बढ़ना शुरू हुए हैं। मकरोनिया, फोरलेन आदि स्थानों पर नई बसाहट में रहने के शौकीन लोगों के कारण प्रॉपर्टी का कारोबार बढ़ा और लगातार बढ़ रहा है।
इस बार बीच सेशन में बढ़ाईं थीं दरें: पूर्व में कलेक्टर गाइडलाइन(Property Guideline) के निर्धारण में विभाग के कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ती थी, लेकिन जब से संपदा-2.0 शुरू हुआ है, तो सॉटवेयर की मदद से आसानी से किस स्थान पर तय गाइडलाइन से अधिक दर पर रजिस्ट्री हुई है, इसकी जानकारी मिल जाती है। यही वजह है कि मौजूदा वित्तीय वर्ष में करीब 71 लोकेशन पर मिड सेशन में कलेक्टर गाइडलाइन को रिवाइज्ड किया गया था।
राजघाट रोड, भोपाल रोड, रजौआ मार्ग, सिरोंजा, सिद्धगुवां, खुरई रोड, तिली, बहोरी बीका आदि क्षेत्रों की लोकेशन पर कलेक्टर गाइडलाइन की दरें बढ़ने(Property Guideline) की बात सामने आ रही है, क्योंकि इन क्षेत्रों में नई-नई कॉलोनियां विकसित हो रहीं हैं।
कलेक्टर गाइडलाइन पर काम चल रहा है। सोमवार को जिला मूल्यांकन समिति की पहली बैठक आयोजित होगी। कुछ लोकेशन पर वृद्धि प्रस्तावित की गई है। - निधि जैन, वरिष्ठ जिला पंजीयक