ये भी पढें – पांच जिलों को जोड़कर बनेगा 9000 किमी का औद्योगिक क्षेत्र: सीएम बांदरी निवासी एक व्यक्ति, जो किराना दुकान चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है। 13 फरवरी की सुबह उसकी पत्नी जरूवाखेड़ा से आठ वर्ष और तीन वर्ष के बच्चों के साथ अपने जीजा के यहां बरोदिया कलां जाने की कहकर घर से निकली थी। बरोदिया कलां पहुंचने के बाद वह अमझरा जाने की बात कह कर वहां से निकली थी और वह वापस नहीं लौटी। उसी दिन रात 10 बजे के करीब उसका फोन पति के पास आया और बताया कि बीना रेलवे स्टेशन पर हैं, जिसका पति मोटरसाइकिल से बीना स्टेशन पहुंचा, लेकिन पता नहीं चला।चौकी प्रभारी देवेंद्र झरिया ने बताया कि गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया। लोकेशन के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है।
ये भी पढें – बजट सत्र से पहले 6 हजार करोड़ का कर्ज लेगी मोहन सरकार पत्नी व बच्चों की तलाश में दर-दर भटक रहा पति
पति का कहना है कि उसकी पत्नी इंस्टाग्राम(Instagram love story) चलाती थी, जिस पर एक युवक से बातचीत होने लगी थी, जब उसने पत्नी को बात करते पकड़ा, तो उसने भाई से बात करना बताया। इसके बाद रात-रात भर बात होने लगी थी और पति के समझाने पर वह घर से भाग जाने की धमकी देने लगी। साथ ही उस युवक ने जान से मारने की धमकी दी। साथ ही ग्वालियर डीएसपी बनकर बात की और कहा कि पत्नी से मारपीट की तो तुहें जेल भेज देंगे, जिससे वह डर गया था। पत्नी का मोबाइल बंद है। पति ने बताया कि उसने पत्नी को इंस्टाग्राम(Instagram love story) से लाखों रुपए कमाने का प्रलोभन दिया था। इसके बाद से उसकी पत्नी घर से लापता है। बरोदिया कलां चौकी में पहुंचकर पति ने गुमशुदगी दर्ज कराई है।