सागर

प्रयागराज में भगदड़ का जंक्शन पर दिखा असर, कई लोगों ने पर्व पर जाने का प्लान किया निरस्त

रेलवे ने भी बीना-प्रयागराज एक्सप्रेस को खजुराहो तक किया निरस्त

2 min read
Jan 30, 2025
स्टेशन पर इंतजार करते हुए लोग

बीना. प्रयागराज में मची भगदड़ का असर बीना स्टेशन पर भी देखने के लिए मिला। वहीं, जो ट्रेन बीना से प्रयागराज के बीच चलाई जानी थी, उसे भी रेलवे ने निरस्त कर दिया, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा।
दरअसल बुधवार को सुबह जैसे ही लोगों को प्रयागराज में भगदड़ मचने की सूचना मिली, तो कई लोगों ने खुद ही अपनी यात्रा निरस्त कर दी, जिसकी वजह से सुबह 11 बजे जाने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस में न के बराबर यात्रियों ने ही यात्रा की है। स्टेशन पर बुधवार को नजारा कुछ अलग ही दिखाई दिया। यहां पर जो लोग यात्रा कर भी रहे थे, उनमें बुजुर्ग व महिलाएं कम ही संख्या में थीं। जब प्रयागराज जाने के संबंध में उनसे पूछा गया, तो उन्हें भगदड़ के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। इसके बाद जो ट्रेन बीना से सूबेदारगंज(प्रयागराज) के लिए चलाई जानी थी, उसे अचानक शाम को निरस्त कर दिया गया, जिससे स्टेशन पहुंचे श्रद्धालुओं के लिए निराश ही वापस घर लौटना पड़ा। इसके लिए रेलवे ने सूचना जारी कि है कि 01818 के अत्यधिक लेट होने के कारण उसे शार्ट टॢमनेट किया गया है, जो टे्रन बीना से खजुराहो के बीच निरस्त रही, इसे खजुराहो से सूबेदारगंज के बीच चलाया गया।

डॉ. आंबेडकरनगर-प्रयागराज एक्सप्रेस को पहले ही किया गया आंशिक निरस्त
डॉ. आंबेडकरनगर-प्रयागराज एक्सप्रेस को रेलवे ने पहले ही आंशिक निरस्त करने का निर्णय लिया था। यह टे्रन डॉ. आंबेडकर नगर से केवल खजुराहो तक चलाई गई, लेकिन यह टे्रन भी अपने निर्धारित समय से करीब चार घंटे लेट रात 12 बजे बीना स्टेशन पहुंची, जिसे प्रयागराज तक नहीं चलाए जाने के कारण यात्री यात्रा नहीं कर सके। यात्री नारायण कुशवाहा ने बताया कि वह टिकट लेकर स्टेशन पहुंच गए थे, लेकिन टिकट लेने के करीब एक घंटे बाद बताया गया कि टे्रन निरस्त है, जिससे उन्हें यात्रा निरस्त करनी पड़ी।

Published on:
30 Jan 2025 12:18 pm
Also Read
View All

अगली खबर