सहारनपुर

Bharat Bandh: भारत बंद आंदोलन के बाद यूपी के इस जिले में मीटिंग करने पहुंच रहे सीएम योगी आदित्यनाथ, जानिए पूरा मामला

Bharat Bandh सहारनपुर के बाद मुजफ्फरनगर और फिर गाजियाबाद पहुंचेगे सीएम योगी

2 min read

( Bharat Bandh ) आरक्षण में बटवारे पर हुए भारत बंद आंदोलन के बाद आज गुरुवार को ( UP CM Yogi Adityanath ) यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ सहारनपुर ( Saharanpur ) पहुंच रहे हैं। अचानक सीएम का प्रोग्राम पहुंचा तो रातो-रात सहारनपुर में सड़कें भी बना दी गई। सीएम के आगमन की रातभर तैयारी चली। पार्टी स्तर पर भी खलबली मची हुई है। पुलिस लाइन में सीएम पार्टी पदाधिकारियों और भाजपा के जनप्रतिनिधियों के साथ मीटिंग करेंगे। करीब एक घंटा चलने वाली इस बैठक के बाद विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा होगी।

ये रहेगा ( UP CM Yogi ) का मिनट दर मिनट प्रोग्राम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11ः35 बजे सरसावा एयरबेस स्टेशन पर उतरेंगे और यहां से चौपर में सवार होकर सहारनपुर पुलिस लाइन पहुंचेंगे। सहारनपुर पुलिस लाइन में पहुंचने के बाद सीएम यहां जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। पार्टी पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करने के बाद सीएम का काफिला सर्किट हाउस पहुंचेगा। यहां पर सहारनपुर में हुए विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा होगी। पुलिस लाइन से सर्किट हाउस तक सभी सड़कें रातो-रात बना दी गई हैं। सीएम के आगमन से पहले शहर का नजारा ही बदल दिया गया है। कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा बैठक को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने रातभर होमवर्क किया है।

( Bharat Bandh ) सहारनपुर से मुजफ्फरनगर पहुंचेंगे सीएम

सहारनपुर में समीक्षा बैठक करने के बाद सीएम यहां से मुजफ्फरनगर पहुंचेंगे। यहां जानसठ तहसील क्षेत्र में सीएम का प्रोग्राम है। भगवंत इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनयरिंग कॉलेज के मैदान में प्रोग्राम रखा गया है। यहां रोजगार मेले में सीएम योगी शामिल होंगे और छात्र-छात्राओं के टेबलेट वितरित करेंगे। इस प्रोग्राम को संबोधित करने के बाद सीएम हिंडन एयरबेस गाजियाबाद पहुंचेंगे और फिर लखनऊ रवाना हो जाएंगे।

Also Read
View All

अगली खबर