Kanwar yatra : सांसद इकरा हसन कांवड़ शिविर में पहुंची और यहां उन्होंने कांवड़ियों की सेवा की। कांवड़ियों की सेवा करते हुए इकरा हसन का वीडियो वायरल।
Kanwar Yatra : सहारनपुर पहुंची सांसद इकरा हसन कांवड़ शिविर में कांवड़ियों की सेवा करती हुई नजर आई। इतना ही नहीं उन्होंने सेवा करते हुए कहा कि यह हमारी सांझी सांस्कृति का प्रतीक है। इकरा हसन का यह अंदाज अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
कैराना सांसद इकरा हसन सहारनपुर पहुंची थी। यहां उन्होंने एक कांवड़ सेवा शिविर में पहुंचकर कांवड़ियों की सेवा की। शिविर में मौजूद कांवड़ियों को प्रसाद परोसा। इस दौरान उनके साथ अन्य सपाई भी मौजूद रहे। कांवड़ियों की सेवा करते हुए सांसद इकरा हसन काफी खुश नजर आई। अब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सांसद इकरा हसन का मानना है कि ऐसा करने से आपसी सौहार्द को बढ़ावा मिलता है।
सहारनपुर सांसद इमरान मसूद ने भी कांवड़ियों के स्वागत में अलग-अलग स्थानों पर पोस्टर लगवाए हैं। इन पोस्टरों के माध्यम से इमरान मसूद कांवड़ियों का स्वागत कर रहे हैं। बता दें कि सहारनपुर सांसद इमरान मसूद के घर के सामने कांवड़ मार्ग है। उनके घर के सामने से बड़ी संख्या में कांवड़ियां निकलते हैं। सहारनपुर सांसद इमरान मसूद और कैराना सांसद इकरा हसन ने जिस तरह से कांवड़ मेले के प्रति अपनी श्रद्धा दिखाई है इसे सोशल मीडिया पर भी काफी पसंद किया जा रहा है।