सहारनपुर

Kanwar Yatra : कांवड़ शिविर में सांसद इकरा हसन ने की सेवा, बोली ये हमारी सांझी सांस्कृति

Kanwar yatra : सांसद इकरा हसन कांवड़ शिविर में पहुंची और यहां उन्होंने कांवड़ियों की सेवा की। कांवड़ियों की सेवा करते हुए इकरा हसन का वीडियो वायरल।

less than 1 minute read
कांवड़ सेवा शिविर में कांवड़ियों को प्रसाद परोसती सांसद इकरा हसन

Kanwar Yatra : सहारनपुर पहुंची सांसद इकरा हसन कांवड़ शिविर में कांवड़ियों की सेवा करती हुई नजर आई। इतना ही नहीं उन्होंने सेवा करते हुए कहा कि यह हमारी सांझी सांस्कृति का प्रतीक है। इकरा हसन का यह अंदाज अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें

MP : एडीएम कार्यालय में सांसद इकरा हसन से अभद्रता का आरोप, लखनऊ तक पहुंचा मामला

कावड़ियों की सेवा करते हुए काफी खुश नजर आई इकरा

कैराना सांसद इकरा हसन सहारनपुर पहुंची थी। यहां उन्होंने एक कांवड़ सेवा शिविर में पहुंचकर कांवड़ियों की सेवा की। शिविर में मौजूद कांवड़ियों को प्रसाद परोसा। इस दौरान उनके साथ अन्य सपाई भी मौजूद रहे। कांवड़ियों की सेवा करते हुए सांसद इकरा हसन काफी खुश नजर आई। अब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सांसद इकरा हसन का मानना है कि ऐसा करने से आपसी सौहार्द को बढ़ावा मिलता है।

इमरान मसूद भी कर रहे कांवड़ियों का स्वागत

सहारनपुर सांसद इमरान मसूद ने भी कांवड़ियों के स्वागत में अलग-अलग स्थानों पर पोस्टर लगवाए हैं। इन पोस्टरों के माध्यम से इमरान मसूद कांवड़ियों का स्वागत कर रहे हैं। बता दें कि सहारनपुर सांसद इमरान मसूद के घर के सामने कांवड़ मार्ग है। उनके घर के सामने से बड़ी संख्या में कांवड़ियां निकलते हैं। सहारनपुर सांसद इमरान मसूद और कैराना सांसद इकरा हसन ने जिस तरह से कांवड़ मेले के प्रति अपनी श्रद्धा दिखाई है इसे सोशल मीडिया पर भी काफी पसंद किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें

Kanwar yatra : जन्मदिन की पार्टी मना रहे युवकों और कावड़ियों में मारपीट

Published on:
17 Jul 2025 09:52 am
Also Read
View All