Lpg Cylinder : धमाका इतना तेज था कि आस-पास के लोग भी डर गए। दौड़कर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना दी और आग की लपटों पर काबू पाया।
सहारनपुर के बेहट में एक मकान में रखा गैस सिलेंडर ( Lpg Cylinder ) फट गया। तेज धमाके के साथ फटे इस सिलेंडर ने घर की छत को फाड़ दिया। गैस सिलेंडर के फटने से इतनी तेज धमाका हुआ कि आस-पास के लोग भी दहल गए। घर में रखा अधिकांश सामान जल गया है। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग की लपटों पर काबू पाया।
उत्तर प्रदेश की प्रथम विधान सभा क्षेत्र के बेहट कस्बे की इंदिरा कालोनी में अचानक एक मकान में आग लग गई। आग की लपटों से मकान के अंदर रसोई में रखा गैस सिलेंडर धमाके के साथ फटा। धमाका इतना तेज था कि मकान की छत के भी परखच्चे उड़ गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि जस समय यह दुर्घटना हुई पूरा परिवार कहीं गया हुआ था यानी घर में कोई नहीं था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अगर हाद्से के वक्त घर में कोई भी होता तो उसका बचना मुश्किल था। धमाके के बाद मौके पर आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए। पुलिस को घटना की सूचना दी गई। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की। बाद में दमकलकर्मी भी पहुंच गए।
यह दुर्घटना सोमवार की देर शाम को हुई। इंदिरा कालोनी में रहने वाले दो भाई शाहनवाज व दिलनवाज शाम को कस्बे में अपनी रिश्तेदारी में ईद की बधाई देने के लिए गए थे। घर खाली थी इसी दौरान उनके मकान में आग लग गई। आग कैसे लगी इस बात का पता तो नहीं चला लेकिन आग की लपटे जैसे ही रसोई तक पहुंची तो रसोई में रखा गैस सिलेंडर धमाके के साथ फट गया। इससे टीनशेडनुमा मकान की छत के परखच्चे उड़ गए। घर में रखा अन्य सामान भी जलकर राख हो गया। पीड़ित परिवार ने दुर्घटना में करीब एक लाख रुपये का नुकसान होने की आशंका जताते हुए आर्थिक मदद की मांग की है।