Sambhal News: यूपी के संभल में एक टाटा मैजिक चालक की क्रूरता का मामला सामने आया है। चालक ने जानबूझकर एक कुत्ते को गाड़ी से कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
Cruelty of Tata Magic driver in Sambhal: संभल जिले में एक टाटा मैजिक चालक की निर्ममता का मामला सामने आया है। गणेश कॉलोनी की गली नंबर छह बी में एक चालक ने जानबूझकर कुत्ते को गाड़ी से कुचल दिया। यह घटना शनिवार को घटी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। घटना के बाद बदायूं निवासी एक युवक ने कोतवाली में मामला दर्ज कराया है।
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सड़क पर तीन आवारा कुत्ते बैठे थे। टाटा मैजिक चालक ने पहले गाड़ी रोकी और फिर अचानक तेज स्पीड से कुत्तों पर चढ़ा दी। इस दर्दनाक हादसे में एक कुत्ते की मौके पर ही मौत हो गई।
गाड़ी रोकने के बाद एक युवक नीचे उतरा और मृत कुत्ते को घसीटते हुए एक घर के दरवाजे के सामने छोड़कर चला गया। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसके बाद वीडियो वायरल हो गया।
इस घटना की शिकायत मकान में किराए पर रहने वाले विभोर शर्मा ने कोतवाली में दर्ज कराई है। विभोर शर्मा मूल रूप से बदायूं जिले के थाना बिसौली के होली चौक के निवासी हैं और वर्तमान में गणेश कॉलोनी में रह रहे हैं।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अज्ञात टाटा मैजिक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपी की पहचान के लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।