Sambhal News: यूपी के संभल में रविवार को तेंदुए के बच्चे की सूचना मिलने पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन वह जंगली बिल्ली निकली। वन विभाग की टीम ने बिल्ली को जंगल में छोड़ दिया।
Sambhal News Today: संभल जिले के सादातबाड़ी में रविवार को सुबह करीब 10 बजे पुलिस को सूचना मिली कि तेंदुआ का बच्चा आ गया है। इंस्पेक्टर क्राइम पुष्पेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि वह मौके पर पहुंचे तो तेंदुए की बच्चे की खबर झूठी निकली। मौके पर जंगली बिल्ली थी। उसके माथे पर चोट लगी थी। बिल्ली को वन विभाग की टीम के सुपुर्द कर दिया गया।
वहीं वन दरोगा नीरज कुमार ने बताया कि जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचकर देखा तो जंगल की ओर बने ग्रामीण नरेश शर्मा के घेर में जंगली बिल्ली थी। तेंदुए का बच्चा नहीं था। जंगली बिल्ली घायल थी। उसे साथ लाकर इलाज कराया गया। बाद में बिल्ली को जंगल में छोड़ दिया गया। इस बीच लोगों की भीड़ रही।