Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हिंसा के बाद आज शुक्रवार को जुमे की नमाज शांतिपूर्वक हुई। इस दौरान शहर में चप्पे-चप्पे पर फोर्स मुस्तैद रही। शाही जामा मस्जिद और हिंसा प्रभावित क्षेत्रों की ड्रोन से निगरानी की गई।
Sambhal News: संभल जिले में हिंसा के बाद आज (13 दिसंबर) शुक्रवार को जुमे की नमाज शांतिपूर्वक हुई। जुमे की नमाज को लेकर आज विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। जिले के विभिन्न हिस्सों में पुलिस बल तैनात किया गया, वहीं मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किए गए। शाही जामा मस्जिद और हिंसा प्रभावित क्षेत्रों की निगरानी ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से की गई।
बता दें कि संभल हिंसा के बाद आज जुमे की नमाज को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट रहा। चप्पे-चप्पे पर पुलिस और फोर्स का पहरा रहा। तीन लेयर सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई। शाही जामा मस्जिद पर कड़ा पहरा किया गया। SP कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि एहतियाती तौर पर चौकसी बरती गई और जुमे की नमाज शांतिपूर्वक हुई।