Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में कार्तिकेय महादेव मंदिर पर रंगों की होली खेली गई। वहीं सुरक्षा के लिए आज से एएसपी-सीओ फोर्स के साथ मौजूद रहे। 46 साल बाद कार्तिकेय महादेव मंदिर पर होली खेली गई है।
Holi in Kartikeya Mahadev Temple of Sambhal: यूपी के संभल में 46 साल के बाद कार्तिकेय महादेव मंदिर में फूलों और गुलाल के साथ होली मनाई गई। कड़ी सुरक्षा में जमकर रंग-गुलाल उड़ाए गए। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही।
संभल एसपी ने कहा कि खग्गू सराय में मंदिर की विशेष सुरक्षा का इंतजाम रहता है। इस मंदिर के आसपास निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जा रही है। मालूम हो कि कार्तिकेय मंदिर मुस्लिम बाहुल इलाके में है। एक भी हिंदू परिवार नहीं रहता है। करीब 300 मीटर दूरी पर जाकर हिंदू परिवार रहते हैं। इसलिए होली 46 वर्ष में पहली बार खेली जा रही है।