Sambhal News: यूपी के संभल में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को कोर्ट ने दोषी करार देते हुए 20 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही 35 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। कोर्ट में मामला दर्ज होने के बाद एक वर्ष में फैसला सुनाया गया है।
Sambhal News Today: संभल जिले के थाना नखासा निवासी एक महिला ने एक वर्ष पहले मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें बताया कि वह पंजाब में रह कर मजदूरी करती है। उसकी बेटी अपनी दादी के साथ गांव में ही रहती है। 20 दिसंबर 2023 की रात आठ बजे उसकी सास गांव में दूध देने गई थी।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी प्रदीप के खिलाफ दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के तहत अदालत में आरोप पत्र दाखिल कर दिया। इस मुकदमे की सुनवाई विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट/अपर सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार यादव के न्यायालय में हुई।
जहां सोमवार को न्यायालय ने आरोपी प्रदीप को दोषी करार देते हुए 20 वर्ष की कैद और 35 हजार रुपये के अर्थदण्ड से दंडित किया है। जुर्माना अदा न करने पर दो वर्ष का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।