
accident
Sambhal Accident News: संभल जिले में इस्लामनगर रोड पर गांव जाफरपुर के पास देर रात बरातियों की कार सड़क किनारे मठ से जा टकराई। हादसे में बनियाठेर के मोहल्ला अशोकनगर निवासी अंकित (22) की मौत हो गई। जबकि तीन युवक घायल हो गए। जिन्हें रेफर किया गया है।
बनियाठेर थाना क्षेत्र के अशोकनगर निवासी गौरव की बरात शनिवार को बदायूं जनपद के उघैती कस्बे में गई थी। जिसमें मोहल्ले के अंकित पुत्र अशोक कुमार अपने दोस्त संजय, दिनेश व जितेंद्र के साथ कार से गया था। देर रात करीब दो बजे बरात से वापस लौटते समय उनकी कार इस्लामनगर रोड पर जाफरपुर गांव के समीप अनियंत्रित होकर मठ से टकरा गई।
हादसे में चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस की मदद से चंदौसी सीएचसी भेजा। जहां पर डॉक्टरों ने अंकित को मृत घोषित कर दिया। जबकि संजय, दिनेश और जितेंद्र को प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया। इकलौते बेटे की मौत के परिजन गमजदा हैं।
Published on:
14 Oct 2024 08:28 am
बड़ी खबरें
View Allसम्भल
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
