Sambhal Accident: यूपी के संभल में दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। वहीं बाइक सवार एक युवक घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Sambhal Accident News: संभल के थाना असमोली क्षेत्र में दो बाइकों की टक्कर में राजमिस्त्री की मौत हो गई। मृतक राजमिस्त्री का नाम रामप्रसाद सिंह गांव भैंसोड़ा है। सुबह राजमिस्त्री का काम करने के लिए मुरादाबाद जाते समय रतनपुर कलां की ओर से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। हादसे में मौके पर ही राजमिस्त्री की मौत हो गई। जबकि दूसरी बाइक सवार युवक घायल हो गया।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया। वहीं राजमिस्त्री रामप्रसाद सिंह के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। तो वहीं, राजमिस्त्री की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।