Sambhal Crime News: इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर शादी का झांसा देने के बाद संभल की एक युवती से तीन साल तक यौन शोषण का मामला सामने आया है।
Sambhal girl was sexually exploited on Instagram: संभल जनपद की एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर यौन शोषण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता ने मुरादाबाद के नागफनी थाना क्षेत्र के बंगला गांव निवासी युवक पर तीन साल तक शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है। इस मामले में युवती की शिकायत पर पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
युवती के अनुसार, मई 2022 में इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती एक युवक से हुई थी। धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई। युवक ने शादी का वादा करते हुए उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाए। जब युवती ने विवाह की बात की तो आरोपी युवक ने अपने परिवार के साथ मुरादाबाद के एक होटल में मिलने का कार्यक्रम तय किया।
होटल में मुलाकात के बाद युवक का परिवार बिना कुछ कहे चला गया। इसके बाद आरोपी ने मंदिर में शादी की बात कहकर युवती को बुलाया और वहां उसे नशीला पदार्थ खिलाकर एक कमरे में जबरदस्ती की।
जब शादी की बात आगे बढ़ी तो युवक और उसके परिवार ने दहेज में आठ लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के गहनों की मांग रख दी।
थाना नागफनी पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी आकाश, उसकी मां ओमवती, पिता राम रतन सैनी, तीन बहनों, बुआ और फुफेरे भाई अरुण के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि युवती की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि साक्ष्य जुटाकर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।