Sambhal News: यूपी के संभल में 32 वर्षीय किसान राजकुमार की ट्रैक्टर पलटने से मौत हो गई। खेत की जुताई करते समय ट्रैक्टर मिट्टी पर चढ़ गया और पलट गया। किसान की मौत से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Sambhal News In Hindi: संभल जिले के थाना जुनावई के गांव लहरा नगला श्याम निवासी राजकुमार (32) खेती कर परिवार का पालन पोषण करता था। सोमवार की दोपहर राजकुमार खेत पर समतल करने के लिए ट्रैक्टर से जुताई कर रहा था। परिजनों ने बताया कि अचानक से ट्रैक्टर पलट गया। जिससे ट्रैक्टर चला रहा राजकुमार ट्रैक्टर के नीचे दब गया। परिजन उसे बचाने के लिए दौड़े। शोर सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे लोग भी आ गए और राजकुमार को ट्रैक्टर के नीचे से निकाला। लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। किसान की मौत से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मृतक राजकुमार अपने पीछे रोता बिलखता परिवार छोड़ गया है। मृतक अपने पीछे पत्नी छोटी तथा 14 वर्षीय बेटा विरेश, 13 वर्षीय बेटी अन्नु, और 10 वर्षीय बेटा गुड्डू को रोता बिलखता छोड़ गया है। वहीं राजकुमार की दर्दनाक मौत होने से घर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।