
UP By Elections: 4 हजार सुरक्षाकर्मियों की निगरानी में होगा उपचुनाव..
UP By Elections: उत्तर प्रदेश के कुंदरकी उपचुनाव (UP By Elections) को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस द्वारा जबरदस्त इंतजाम किए गए हैं। कंट्रोल रूम पर कॉल करते ही मिनटों में फोर्स मौके पर पहुंचकर बवालियों की धरपकड़ करेगी। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी लगातार मोबाइल रहकर पैनी नजर रखेंगे। बवालियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
मुरादाबाद एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि 45 क्वीक रिस्पोंस टीमों का गठन किया गया है। सूचना मिलते ही मिनटों में मौके पर पहुंचेंगी। इसके अलावा ड्रोन कैमरे से भी संदिग्धों की निगरानी की जाएगी। उन्होंने कहा कि लोग बेखौफ होकर मतदान करें। चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वालों को सीधे जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
19 Nov 2024 07:13 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
