संत कबीर नगर

BJP नेता पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज, पीड़िता से 17 लाख की धोखाधड़ी का भी है आरोप

संतकबीर नगर की कोतवाली खलीलाबाद में एक महिला ने BJP नेता पर दुष्कर्म और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। महिला के मुताबिक आरोपी ने उससे लाखों के रकम भी धोखाधड़ी कर ऐंठ लिए

less than 1 minute read
फोटो सोता: सोशल मीडिया, BJP नेता पर दुष्कर्म का आरोप

संतकबीरनगर में एक महिला की शिकायत पर कोर्ट के आदेश से BJP नेता और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के पति अरुण कुमार के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाली खलीलाबाद में दर्ज मामले में पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपी 2007 से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था। पीड़िता के मुताबिक, उसके पति देवरिया में आरोपी की इंडेन गैस एजेंसी पर काम करते थे। इसी दौरान अरुण कुमार का उसके घर आना जाना शुरू हुआ और निकटता बढ़ाकर कई बार शारीरिक संबंध बनाया

ये भी पढ़ें

गोरखपुर AIIMS में महिला डॉक्टरों से छेड़खानी, विशाखा कमेटी की रिपोर्ट में विभागाध्यक्ष दोषी, दो साल बाद उभरा मामला

महिला से निकटता बनाकर कई बार किया दुष्कर्म, चुनाव लड़ने और जमीन के नाम पर लाखों ऐंठ लिया

इस मामले में खलीलाबाद कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि महिला ने आरोपी पर धोखाधड़ी का भी आरोप लगाया है। पीड़िता ने कहा है कि 2016 में चुनाव लड़ने के लिए अरुण कुमार ने उससे पैसे मांगे। महिला ने अपने पति के माध्यम से उनके चार रिश्तेदारों के खातों में 8 लाख रुपये और 5 लाख रुपये नकद दिए, थोड़े ही दिन में उन्होंने खलीलाबाद में अपनी जमीन देने की बात कहकर 4 लाख रुपये और ले लिए। इस तरह कुल 17 लाख रुपये की धोखाधड़ी का भी आरोप है। इस गंभीर मामले पर पुलिस की जांच जारी है

ये भी पढ़ें

police encounter: सिरफिरे प्रेमी ने तमंचा कनपटी पर रख बोला, प्रेमिका को बुलाओ, बेटे को भी बनाया बंधक

Published on:
20 Sept 2025 10:52 am
Also Read
View All
पुलिस पिकेट के ठीक बगल में डॉक्टर के बेटे पर ताबड़तोड़ फायरिंग, गंभीर हालत में मेडिकल कालेज रेफर

यूपी के इस जिले में चुने गए “कॉप आफ द मंथ”… SP ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

यूपी के इस जिले में पांच दिनों में 79 पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल, लापरवाही पर विवेचकों के वेतन रुके

अब कौन करेगा कन्या दान…मेरे मम्मी पाप को मत ले जाइए, बेटी की चीत्कार सुन भीड़ के भी निकले आंसू, शादी के सात दिन पहले ही काल ने छीन लिया मां-बाप

‘जो कहते हो वो करो’, वाटर रेसिस्टेंट मोबाइल में घुसा पानी तो कोर्ट ने लगाया 1.88 लाख का जुर्माना

अगली खबर