सतना

पड़ोसी ने महिला को बेरहमी से पीटा, फिर घर में किया बंद, तमाशा देखते रहे लोग

MP News: सतना जिले के मैहर के वार्ड 21 तलैया का मामला, फिर घर का दरवाजा बंदकर लगा दिया ताला, दो घंटे तक रोती, चीखती-चिल्लाती रही महिला

less than 1 minute read
Jun 23, 2025
MP News Satna neighbour Beaten Woman brutally

MP News: मैहर कोतवाली क्षेत्र के वार्ड 21 गोविंदनगर में सनसनीखेज घटना सामने आई। एक युवक ने पड़ोस में रहने वाली महिला को अकेला पाकर उसके घर में घुसकर मारपीट की और फिर बाहर से ताला लगाकर फरार हो गया। पीड़ित महिला हीराबाई शुक्ला (56) करीब दो घंटे तक कमरे में बंद रही।

घर में बंद किया, फिर पड़ोसियों को धमकाया

जानकारी के अनुसार, सुबह 5 बजे आरोपी संतोष ढीमर महिला के घर में घुसा, उसके साथ मारपीट की और धमकी देते हुए बाहर से ताला लगाकर चला गया। भागते समय उसने पड़ोसियों को धमकाया कि जो भी ताला तोड़कर महिला को निकालेगा, उसका भी यही हाल होगा। इससे डरे पड़ोसियों ने ताला नहीं तोड़ा। इस दौरान हीराबाई चीखती-चिल्लाती रहीं और पानी के लिए पुकार लगाई। तब कुछ दूरी पर रहने वाली एक बच्ची ने खिड़की से उन्हें पानी पिलाया। सूचना पर आखिरकार सुबह 7 बजे पुलिस मौके पर पहुंची और ताला तोड़कर महिला को बाहर निकाला।

नाती पर लगाया बेटी को भगा ले जाने का आरोप

पुलिस ने बताया कि हीराबाई और आरोपी के बीच पहले से रंजिश थी। आरोपी की बेटी के लापता होने पर उसने हीराबाई के नाती पर उसे भगाने का आरोप लगाया था, जिसके चलते पहले भी विवाद हो चुका है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी संतोष के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट और धमकी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।


Updated on:
23 Jun 2025 02:16 pm
Published on:
23 Jun 2025 01:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर