सवाई माधोपुर

Sawai Madhopur: खेत पर कुएं से पानी खींच रहा था, तभी हो गया बड़ा हादसा; किसान की दर्दनाक मौत

राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में कुएं में गिरने से किसान की मौत हो गई।

less than 1 minute read
पत्रिका फाइल फोटो

सवाई माधोपुर। राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में कुएं में गिरने से किसान की मौत हो गई। कुएं में पानी होने के कारण शव को निकालने में भी काफी परेशानी हुई। पुलिस ने आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

जिले के त्रिलोकपुरा गांव में हादसा सोमवार शाम उस वक्त हुआ, जब युवक अपने खेत पर कुएं से पानी खींच रहा था। तभी अचानक पैर फिसलने से वह कुंए में गिर गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

ये भी पढ़ें

राजस्थान में देश की पहली 8-लेन टनल, अगले महीने होगी तैयार; दिल्ली तक सरपट दौड़ेंगे वाहन

कुएं से पानी निकालते समय पैर फिसला

जानकारी के अनुसार देवनारायण (35) पुत्र माधव लाल गुर्जर सोमवार शाम अपने खेत पर बाजरे की फसल काट रहा था। तभी उसे प्यास लगी। वह प्यास बुझाने के​ लिए कुएं से पानी खींचने लगा, तभी उसका पैर फिसल गया।

काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला

हादसे का पता चलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने देसी जुगाड़ के सहारे युवक को कुएं से बाहर निकालने का प्रयास किया। लेकिन, जब सफलता नहीं मिली तो सवाई माधोपुर से सिविल डिफेंस की टीम को बुलाया गया।

टीम ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस ने शव को चौथ का बरवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

ये भी पढ़ें

Expressway: राजस्थान में 9 एक्सप्रेस-वे का काम अब पकड़ेगा रफ्तार, निगरानी के लिए विशेष सेल गठित

Published on:
23 Sept 2025 11:42 am
Also Read
View All

अगली खबर