सवाई माधोपुर

Ranthambore: कूनो से बालेर रेंज में पहुंच गई थी ‘ज्वाला’, MP से आई वन विभाग की टीम ट्रेंकुलाइज कर ले गई

मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से निकल चंबल पार करके रणथंभौर की बालेर रेंज के गांव करीरा में पहुंची मादा चीता ज्वाला को वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर लिया।

2 min read
चीते को रेस्क्यू करने के लिए पहुंची वन विभाग की टीम। फोटो: पत्रिका

सवाईमाधोपुर। मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से निकल चंबल पार करके रणथंभौर की बालेर रेंज के गांव करीरा में पहुंची मादा चीता ज्वाला को मंगलवार को वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर लिया। इसके बाद मध्यप्रदेश वन विभाग की टीम चीते को लेकर कूनो नेशनल पार्क के लिए रवाना हो गई।

जानकारी के अनुसार सुबह करीब नौ बजे करीरा गांव में एक बाड़े में ज्वाला ने दो बकरियों का शिकार किया। इसके बाद ग्रामीणों ने बाड़े के गेट को खोला तो अन्य बकरियां बाड़े से बाहर आ गई। जबकि दो मृत बकरियों के साथ ज्वाला बाड़े में ही रही। इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। सूचना पर रणथंभौर और मध्यप्रदेश की टीमें मौके पर पहुंची। इसके बाद वन विभाग की ओर से चीते को रेस्क्यू करने के लिए मौके पर पिंजरा लगाया गया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद चीते को पिंजरे में कैद किया गया। इसके बाद मध्यप्रदेश वन विभाग की टीम ज्वाला को लेकर कूनो के लिए रवाना हो गई।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: चंबल पार कर MP के कूनो से राजस्थान के रणथंभौर पहुंची ‘ज्वाला’, वन विभाग की टीम कर रही ट्रेकिंग

चंबल के बीहड में कर रहे थे तलाश

वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एमपी वन विभाग की टीम लगातार ज्वाला को चंबल के बीहड़ों में तलाश कर रही थी, लेकिन ग्रामीणों की सूचना के बाद एमपी और रणथभौर की टीमें करीरा गांव पहुंची और ज्वाला को ट्रेंकुलाइज कर रेस्क्यू किया गया।

पूर्व में करौली पहुंच गई थी एक मादा चीता

यह कोई पहला मामला नहीं हैं जब कूनो से निकलकर चीता राजस्थान पहुंचा हो। करीब एक साल पहले भी कूनो से निकलकर एक मादा चीता करौली के जंगलों में पहुंच गया था। बाद में मशक्कत के बाद एमपी की टीम ने चीते को रेस्क्यू किया था।

इनका कहना है

कूनो से रणथभौर की बालेर रेंज के एक गांव में पहुंची चीता ज्वाला को ट्रेंकुलाइज कर रेस्क्यू कर लिया गया है। एमपी की टीम उसे लेकर कूनो के लिए रवाना हो गई है।
-शैलेष अग्रवाल, कार्यवाहक क्षेत्रीय वनाधिकारी, बालेर।

ये भी पढ़ें

Mansoon 2025: राजस्थान में फिर एक्टिव होगा मानसून, 14-15 अगस्त को इन जिलों में बारिश का अलर्ट

Also Read
View All
Cheetah Corridor : रणथम्भौर से मुकुंदरा तक बनेगा चीता कॉरिडोर, राजस्थान में वाइल्ड लाइफ टूरिज्म में आएगा बड़ा बूम

Unique Love Story: प्यार ने तोड़ी सरहदों की दीवार, राजस्थान का दुल्हा वियतनाम से लाएगा दुल्हनिया; ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी

राजस्थान में अनोखी घटना, बारात की बस में घमासान, सीट पर बैठने के लिए बाराती ने कर दिया बाराती का मर्डर, दूल्हा बोला…

Indian Railways: जयपुर से इस शहर के लिए मेमू ट्रेन चलाने की मांग, चले तो हजारों यात्रियों को मिले लाभ

सूदखोरों से परेशान युवक ने जयपुर में की आत्महत्या, मोबाइल में मिला दो महीने पुराना सुसाइड नोट

अगली खबर