सवाई माधोपुर

Rajasthan News : दिनदहाड़े फायरिंग से बाजार में मचा हड़कंप, काडू पहलवान और युवक घायल

गंगापुरसिटी शहर में मंगलवार दोपहर पुरानी थोक फल-सब्जी मंडी स्थित ऑफिस में बैठे सजायाफ्ता काडू पहलवान पर नकाबपोश हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

2 min read
फोटो पत्रिका

गंगापुरसिटी। शहर में मंगलवार दोपहर पुरानी थोक फल-सब्जी मंडी स्थित ऑफिस में बैठे सजायाफ्ता काडू पहलवान पर नकाबपोश हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। अचानक हुई इस घटना से बाजार में अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। बताया गया कि आधा दर्जन हमलावरों ने पहलवान को निशाना बनाया।

जान बचाने के लिए वह पास ही स्थित फर्नीचर की दुकान में घुस गया, लेकिन हमलावर वहां भी फायरिंग करते रहे। इस दौरान दुकान पर खरीदारी कर रहे युवक जीतेश शर्मा निवासी महूकलां को भी गोली लग गई। वहीं काडू पहलवान को तीन गोलियां लगी है।

ये भी पढ़ें

राजस्थान में दिल दहला देने वाला हादसा: युवक के ऊपर से गुजरते रहे वाहन, शव के टुकड़े सड़क पर बिखरे

दोनों घायलों को तत्काल राजकीय सामान्य चिकित्सालय ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया है। जहां पर आधा दर्जन गोलियों के खोल बरामद होने की बात सामने आई है। पुलिस वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से हमलावरों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी थानों की पुलिस जांच में जुटी है।

काडू पहलवान हत्या के मामले में सजा काट चुका है। उसने पुलिस को दिए पर्चा बयान में बताया कि वह सुबह 11.30 बजे से अपने ऑफिस में मामा कमल के साथ बैठा था। करीब दो बजे पांच-छह युवक आए और आते ही फायरिंग शुरू कर दी। वह किसी तरह भागकर फर्नीचर की दुकान में घुस गया, लेकिन हमलावर पीछा करते रहे। पहलवान ने आरोप लगाया कि उस पर कृष्णा बांसरोटा, गौरव और चिरंजी ने हमला करवाया है। उसने बताया कि इन लोगों के खिलाफ वह पहले भी कई बार जान से मारने की धमकी देने की शिकायत पुलिस को कर चुका है।

शादी की कर रहा था खरीदारी

घटनाक्रम के दौरान अपनी भांजी की शादी के लिए सामान खरीदने आए जीतेश शर्मा भी गोलीबारी की चपेट में आ गया। उसने बताया कि हमलावर लगातार पहलवान पर फायरिंग कर रहे थे। वहीं दुकानदार ने कहा कि अचानक लोगों को भागते देखा और पटाखों जैसी आवाजें सुनाई दीं। गोली चलने पर वह काउंटर के नीचे छिप गया।

हमलावरों की कर रहे तलाश

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार राजोरा ने बताया कि घायल काडू पहलवान और कृष्णा बांसरोटा दोनों के खिलाफ पूर्व में कई मामले दर्ज हैं। दोनों में आपसी रंजिश चल रही है। हालांकि फिलहाल कृष्णा जेल में बंद है। हमलावरों की तलाश में पुलिस ने नाकाबंदी कर टीमें लगा दी हैं। साथ ही कृष्णा की भूमिका की भी जांच की जाएगी।

ये भी पढ़ें

Rajasthan News : शादी के पांच दिन बाद नवविवाहिता ने लगाई फांसी, मचा हड़कंप

Published on:
02 Dec 2025 06:42 pm
Also Read
View All
Ranthambore Tiger Reserve : राहुल-प्रियंका सहित गांधी-वाड्रा परिवार ने पूरे दिन होटल में किया विश्राम, सोनिया गांधी रणथंभौर नहीं पहुंची

परिवार संग रणथंभौर पहुंची प्रियंका गांधी वाड्रा, जानें यहां घूमने लायक 5 शानदार जगह

Ranthambore: क्षेत्राधिकार को लेकर मां-बेटी के बीच संघर्ष, चली आ रही परंपरा; अधिकतर मां ने ही छोड़ा अपना क्षेत्र

प्रियंका गांधी वाड्रा परिवार के साथ पहुंची रणथंभौर, बेटे रेहान भी साथ मौजूद, 4 दिन रुकने का है कार्यक्रम

सवाईमाधोपुर: पानी की टंकी के पास मृत मिला नर पैंथर, पैर में चोट, फोरेंसिक जांच के लिए भिजवाए नमूने

अगली खबर