सवाई माधोपुर

जेवर खरीदने के बहाने आई 4 महिलाएं, सुनार को सुंघाया नशीला पदार्थ, 3 लाख के सोेने-चांदी के जेवर लेकर रफूचक्कर

Rajasthan News: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में जेवर चोरी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।

less than 1 minute read
वारदात के बाद ज्वेलर्स की दुकान पर जमा भीड़। फोटो: पत्रिका

Sawai Madhopur News: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में चोरी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जेवर खरीदने के बहाने आई चार महिलाएं सुनार को नशीला पदार्थ सुंघाकर करीब 3 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर लेकर रफूचक्कर हो गई। घटना सुबह सवा 10 बजे मलारना डूंगर क्षेत्र में न्यू कॉलोनी बहतेड़ में एक ज्वेलर्स की दुकान पर हुई।

घटना के बाद होश आने पर दुकानदार राजेश कुमार पुत्र चंद्रभान सोनी निवासी गंगापुरसिटी ने मलारना डूंगर थाने में सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नाकाबंदी भी करवाई, लेकिन जेवर लेकर गई महिलाएं गायब हो गई।

ये भी पढ़ें

Alwar Accident: डंपर की टक्कर से चाचा-भतीजा सहित 3 की मौत, बाइक के हो गए 3 टुकड़े; गुस्साए लोगों ने 3 घंटे रोड किया जाम

पुलिस के अनुसार दुकानदार ने बताया कि वह सुबह 10 बजे दुकान पर बैठा था। इतने में तीन महिला साड़ी व एक सलवार सूट पहने दुकान पर आईं। इनमें से दोनो चांदी की तोड़ी मांगी, दो ने नाक का कांटा दिखाने को कहा। सुनार तिजोरी में से जेवर निकाल कर दिखाने लगा।

महिला ने सुनार को नशीला पदार्थ सुंघाया

इस बीच एक महिला ने नशीला पदार्थ सुंघा दिया, जिससे वह अचेत हो गया। इसके बाद आरोपी महिलाएं जेवर का डिब्बा उठाकर ले गई। जिसमें 23 ग्राम सोने के जेवर और 600 ग्राम चांदी की 15 जोड़ी पायजेब थी। चोरी हुए जेवरों की कीमत 3 लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है।

मौके पर जुटी लोगों की भीड़

होश आने पर सुनार को जेवर का डिब्बा गायब मिला। शोर मचाया, लेकिन तब तक आरोपी महिलाएं निकल गई। उधर वारदात के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: नंबर वन स्कूल के प्रिंसिपल का 500KM दूर ट्रांसफर, जिन पर भड़के थे शिक्षा मंत्री उन पर ‘मेहरबानी’; अजीबो-गरीब तबादला नीति से सभी हैरान

Also Read
View All

अगली खबर