सवाई माधोपुर

Sawai Madhopur: बोदल पुलिया पर 26 दिन बाद ओवरलोड वाहन शुरू, राहगीरों ने ली राहत की सांस

टोंक-चिरगांव राष्ट्रीय राजमार्ग 552 पर स्थित बोदल पुलिया पर 26 दिन बाद पुन: ओवरलोडिंग वाहनों का आवागमन शुरू हो गया है।

less than 1 minute read
बोदल पुलिया से निकलती बस। फोटो: पत्रिका

सवाई माधोपुर। टोंक-चिरगांव राष्ट्रीय राजमार्ग 552 पर स्थित बोदल पुलिया पर 26 दिन बाद पुन: ओवरलोडिंग वाहनों का आवागमन बुधवार देर रात से शुरू हो गया है। इससे आसपास के ग्रामीणों सहित राहगीरों ने राहत की सांस ली है।

बता दें कि भारी बरसात से मानसरोवर बांध के ओवरफ्लो होने के चलते 30 जुलाई को बोदल पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई थी। इस दौरान 16 अगस्त तक भारी वाहनों का आवागमन बाधित रहा था।

ये भी पढ़ें

खुशखबरी: जयपुर में यहां से जगतपुरा तक बनेगा फोरलेन एलिवेटेड रोड; 560 करोड़ होंगे खर्च

आवागमन शुरू होते ही फिर टूटी थी पुलिया

इसके बाद पुलिया को ठीक कर 17 अगस्त से भारी वाहनों का आवागमन शुरू किया गया था। लेकिन फिर से तेज बारिश के कारण 22 अगस्त को बोदल पुलिया पूरी तरह टूट गई। इस दौरान सभी तरह के वाहनों का आवागमन बंद हो गया था।

अब फिर से भारी वाहनों का आवागमन शुरू

हालांकि क्षतिग्रस्त पुलिया को ठीक कर कुछ दिन बाद ही छोटे वाहनों का आवागमन शुरू करवा दिया था, लेकिन भारी वाहनों का आवागमन बंद था। जिसे बुधवार देर रात से फिर से शुरू करवा दिया गया।

इनका कहना है

बोदल पुलिया से बुधवार देर रात को भारी वाहनों का आवागमन शुरू करवा दिया गया है। अब टोंक चिरगांव राष्ट्रीय राजमार्ग से मध्यप्रदेश की ओर एवं खण्डार उपखण्ड क्षेत्र की ओर आ-जा सकते हैं।
-लक्ष्मण सिंह, थानाधिकारी खण्डार

ये भी पढ़ें

27 साल की युवती को 72 साल के बुजुर्ग से हुआ प्यार, 4 साल लिव-इन में रहे; यूक्रेनी कपल ने अब जोधपुर में रचाई शादी

Also Read
View All

अगली खबर