सवाई माधोपुर

Rajasthan Accident: बांध के ओवरफ्लो पानी से बचने के लिए एक्सप्रेस-वे पर आईं, ट्रक ने जेठानी-देवरानी और मां-बेटी को कुचला

Delhi-Mumbai Expressway Road Accident: सवाईमाधोपुर जिले के बौंली उपखंड में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसे में मां-बेटी सहित चार महिलाओं की मौत हो गई।

2 min read
हादसे में मां-बेटी सहित चार महिलाओं की मौत।

Sawai Madhopur Road Accident: सवाईमाधोपुर जिले के बौंली उपखंड में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसे में मां-बेटी सहित चार महिलाओं की मौत हो गई। टायर फटने से बेकाबू हुए ट्रक ने पैदल चल रही महिला श्रद्धालुओं को कुचल दिया। हादसे में अन्य दो महिलाएं घायल हो गईं। बारिश के चलते मोरेल बांध से ओवरफ्लो हो रहे पानी से बचने के लिए महिलाएं एक्सप्रेस-वे पर चढ़ गई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार कस्वां ने बताया कि घटना दोपहर करीब 3:45 बजे की है। महिलाएं खुर्रा माताजी के दर्शन कर लौट रही थी। इस दौरान शार्टकट और मोरेल बांध से ओवरफ्लो हो रहे पानी से बचने के लिए वे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर चढ़ गईं। पापड़ा की ढाणी के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजन को सौंप दिए। वहीं घायल महिला संगीता का इलाज लालसोट में चल रहा है। वहीं मंजू को जयपुर रैफर किया गया है।

ये भी पढ़ें

Rajasthan Accident: BJP नेता के भाई की सगाई से पहले भीषण हादसा, रिटायर्ड कैप्टन सहित 2 की मौत, 22 लोग घायल

जेठानी-देवरानी और मां-बेटी की मौत

हादसे में विजयपुरा निवासी लाली देवी (45) पत्नी रामभजन मीणा व उसकी बेटी चायना मीणा तथा चिमनपुरा की ढोली देवी (35) पत्नी ताराचंद उसकी देवरानी उगन्ती (30) पत्नी मोहर सिंह की मौत हुई है। वहीं संगीता (15) निवासी विजयपुरा और मंजू (15) निवासी चिमनपुरा घायल है।

टायर फटने से अनियंत्रित हुआ ट्रक

पुलिस के अनुसार ये महिलाएं एक्सप्रेस-वे के किनारे चल रही थीं, लेकिन अचानक पीछे से आ रहे ट्रक का आगे का टायर फटने से ट्रक अनियंत्रित होकर रैलिंग की साइड में जा घुसा और किनारे पर चल रही ये महिलाएं हादसे का शिकार बन गई।

ये भी पढ़ें

Rajasthan Road Accident: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा… 4 लोगों की मौत; बेकाबू ट्रक ने कुचला

Also Read
View All

अगली खबर