सवाई माधोपुर

Rajasthan: रणथंभौर फोर्ट की तर्ज पर पर्यटन हब बनेगा राजस्थान ये किला, 271 लाख रुपए से निखरेगा स्वरूप

Rajasthan Tourism Hub: रणथंभौर फोर्ट की तर्ज पर अब खण्डार के ऐतिहासिक तारागढ़ किले को पर्यटन हब के रूप में विकसित किया जाएगा।

less than 1 minute read
तारागढ़ किला। फोटो: पत्रिका

Taragarh Fort: सवाईमाधोपुर। रणथंभौर फोर्ट की तर्ज पर अब खण्डार के ऐतिहासिक तारागढ़ किले को पर्यटन हब के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए वन विभाग और पर्यटन विभाग ने संयुक्त रूप से 271 लाख रुपए की विकास योजना तैयार की है। यदि सब कुछ योजना के अनुसार रहा, तो जल्द ही कार्य शुरू कर दिए जाएंगे।

पर्यटन विभाग के अनुसार प्रस्तावित कार्यों में आवागमन के लिए रास्तों की मरम्मत, ट्यूरिस्ट ट्रेक का निर्माण, सुरक्षा दीवारों की मरम्मत एवं पुनर्निर्माण शामिल हैं। इसके अलावा किले परिसर में स्थित प्राचीन जैन मंदिर, अन्य मंदिरों और कुण्डों की दशा सुधारने के लिए भी विशेष कार्य किए जाएंगे। इन कार्यों के बाद यह स्थान पर भी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनेगा, जिससे रोजगार भी बढ़ेगा। साथ ही राजस्व में भी वृद्धि हो सकेगी।

ये भी पढ़ें

राजस्थान: फोरलेन सड़क का काम अगले महीने होगा पूरा, रफ्तार से दौड़ेंगे वाहन; 3 जिलों को होगा फायदा

नए पर्यटन स्थल के रूप में होगा विकसित

इस परियोजना के तहत खण्डार क्षेत्र को एक नए पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा, जिससे न केवल ऐतिहासिक धरोहरों का संरक्षण होगा, बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।

इनका कहना है

तारागढ़ किले का जीर्णोद्धार का कार्य किया जाना है। इसके लिए सरकार की ओर से बजट भी जारी किया गया है। जल्द ही कार्य शुरू किया जाएगा। इसके वन विभाग को कार्यकारी एजेंसी बनाया गया है।
-मधुसूदन सिंह, उपनिदेशक, पर्यटन विभाग, सवाईमाधोपुर

ये भी पढ़ें

Panther in Dausa: पहले खाली मकान में घुसा… फिर खेत में कूदा पैंथर; दहशत में आए लोग

Also Read
View All
Ranthambore Tiger Reserve : राहुल-प्रियंका सहित गांधी-वाड्रा परिवार ने पूरे दिन होटल में किया विश्राम, सोनिया गांधी रणथंभौर नहीं पहुंची

परिवार संग रणथंभौर पहुंची प्रियंका गांधी वाड्रा, जानें यहां घूमने लायक 5 शानदार जगह

Ranthambore: क्षेत्राधिकार को लेकर मां-बेटी के बीच संघर्ष, चली आ रही परंपरा; अधिकतर मां ने ही छोड़ा अपना क्षेत्र

प्रियंका गांधी वाड्रा परिवार के साथ पहुंची रणथंभौर, बेटे रेहान भी साथ मौजूद, 4 दिन रुकने का है कार्यक्रम

सवाईमाधोपुर: पानी की टंकी के पास मृत मिला नर पैंथर, पैर में चोट, फोरेंसिक जांच के लिए भिजवाए नमूने

अगली खबर