Big News: सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में ड्यूटी पर तैनात थे बीएलओ नारायण सिंह नागर...।
Big News: मध्यप्रदेश में एक तरफ जहां बुधवार को बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए हुई वोटिंग में जनता में काफी उत्साह देखने को मिला वहीं दूसरी तरफ बुधनी सीट पर हो रही वोटिंग के बीच एक दुखद खबर भी सामने आई है। यहां चुनाव ड्यूटी पर तैनात एक BLO की हार्ट अटैक से मौत हो गई। तबीयत बिगड़ने पर बीएलओ को तुरंत अस्पताल ले जाया गया था लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
बताया जा रहा है कि बुधनी विधानसभा सीट के मुर्राह हाईस्कूल में बनाए गए बूथ पर नारायण सिंह नागर की ड्यूटी लगी हुई थी। वोटिंग के दौरान वो अपनी ड्यूटी कर रहे थे और इसी बीच उनके सीने में तेज दर्ज उठा। सीने में दर्द की बात उन्होंने अपने साथियों को बताई जिसके बाद उन्हें तुरंत वहां मौजूद स्टाफ बुधनी के ही एक अस्पताल में लेकर पहुंचा लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही नारायण सिंह की सांसें थम चुकी थीं और डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बता दें कि बुधनी उपचुनाव में शाम 5 बजे तक 72.37% मतदान हुआ है और ये आंकड़ा अभी और बढ़ेगा। मतदान का फाइनल अपडेट आना खबर लिखे जाने तक बाकी है। वहीं विजयपुर सीट की बात की जाए तो यहां शाम 5 बजे तक 75.27 वोटिंग हुई है।
यह भी पढ़ें- एमपी का बदलेगा नक्शा..निमाड़ बन सकता है नया संभाग, ये जिले होंगे शामिल !