mp news: एमपी में सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का समर्थन करने वाली पोस्ट ने बवाल खड़ा कर दिया। राष्ट्रद्रोह का केस दर्ज कर युवक को गिरफ़्तार किया गया। अब वह माफी मांगते हुए वीडियो में नजर आया।
viral post supporting pakistan: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पिछले दिनों आतंकवादी हमले में 28 पर्यटकों की मौत से पूरे देश के लोग गुस्से में हैं। ऐसे समय में सीहोर जिले के आष्टा के एक युवक की तरफ से सोशल मीडिया पर पाकिस्तान समर्थित पोस्ट डालने पर बवाल मच गया। पोस्ट के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता और पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने बिना किसी देरी किए युवक को भोपाल से गिरतार कर लिया है। पुलिस अब उससे पूछताछ करने में जुटी है, जिससे और खुलासा हो सकता है।
जानकारी के अनुसार आष्टा के अलीपुर निवासी शोएब (20) पिता मुबीन सिद्दीकी ने एक सोशल मीडिया पर अपनी आइडी से एक पोस्ट की थी। इसमें उसने लिखा कि 'घमंड तो इस बात का है कि इंडिया में रहकर पाकिस्तान का सपोर्ट करता हूं…' यह पोस्ट वायरल होते ही हड़कंप मच गया। गुरुवार को हिन्दूवादी संगठन आक्रोशित होकर पार्वती थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंच गए। पुलिस ने फरियादी कालू भट्ट की रिपोर्ट पर शोएब के खिलाफ राष्ट्रद्रोह की धारा में केस दर्ज कर आनन फानन में जांच शुरू की।
आरोपी को पता चला कि मामला बढ़ गया है तो वह शहर से फरार हो गया। एसपी दीपक कुमार शुक्ला, एएसपी सुनीता रावत के नेतृत्व में आष्टा एसडीओपी आकाश अमलकर ने तीन टीम बनाई। इसमें आष्ठा, पार्वती थाने की दो पुलिस टीम के अलावा एक साइबर की टीम शामिल थीं। टीम ने अलग-अलग एरिया में दबिश देकर तलाशी प्रारंभ की। उसी समय लोकेशन भोपाल मिली तो वहां से कुछ घंटों बाद में गिरतार कर लिया। पुलिस युवक से बहुत बारीकी से पूछताछ कर रही है। इसमें यह भी पता किया जा रहा है कि उसका कहीं दूसरी जगह तो कोई कनेक्शन नहीं है।
मामले ने तूल पकड़ा तो आरोपी ने एक दूसरा वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है। जिसमें वह माफी मांगते हुए नजर आ रहा है। वह हिन्दुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे भी लगा रहा है। पुलिस युवक की पूर्व में क्या गतिविधि रही, उसकी भी जानकारी खंगाल रही है। इधर आष्टा एसडीएम स्वाति उपाध्याय मिश्रा ने अपने बयान में सभी लोगों से शांति, सदभाव बनाए रखने की अपील की है। वहीं सोशल मीडिया पर किसी तरह की आपत्तिजनक पोस्ट नहीं डालने को कहा गया है।
सोशल मीडिया पर पाकिस्तान समर्थित पोस्ट डालने वाले युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसके गिरतार कर लिया गया है। युवक से पूछताछ भी की जा रही है। - आकाश अमलकर, एसडीओपी आष्टा