शहडोल

एमपी में शिकारियों के हौंसले बुलंद, रेंजर के घर में घुसकर की मारपीट

Hunters Attack : शहडोल में एक रेंजर के घर में घुसकर शिकारी ने की मारपीट, पुलिस में शिकायत हुई दर्ज।

less than 1 minute read
Nov 02, 2024

Hunters Attack :मध्य प्रदेश के शहडोल में जंगली जानवरों का शिकार करने वाले शिकारियों के हौंसले इन दिनों बुलंद हैं। यहां एक शिकारी और उसके दो साथियों ने जैतपुर रेंजर राहुल सिकरवार के घर में घुसकर गाली-गलौज की और उनके साथ मारपीट करने की। आसपास मौजूद सुरक्षाकर्मी राहुल के घर पहुंचे तो तीनों सफेद रंग की कार में बैठकर फरार हो गए। इस मामले की शिकायत रेंजर ने जैतपुर पुलिस थाने दर्ज कराई है।

देर रात रेंजर के घर में घुसे शिकारी


शिकायत दर्ज कराने के बाद राहुल ने बताया कि रात करीब 9 बजे जंगली जानवरों का शिकार करने वाला करुणेंद्र सिंह अपने दो साथियों के साथ उनके शासकीय आवास के बाहर खड़ा था। राहुल ने उसे देखने के बाद जब दरवाजा खोला तो शिकारी ने उससे पूछा कि जब उसे गिरफ्तार करके जैतपुर लाया गया था तो उससे पूछताछ करने वाले दो अधिकारी कौन थे? इस पर राहुल ने अधिकारियों का नाम बताने से मना कर दिया। राहुल ने जब नाम नहीं बताया तब शिकारी और उसके दोनों साथियों ने उनके साथ पहले गाली-गलौज की फिर मारपीट कर दी।

तीनों हमलवार हुए फरार

इसके बाद करुणेंद्र सिंह ने अपने साथी को गाड़ी से बंदूक लाने को कहा। यह बात पास में ही डिप्टी रेंजर के घर के पास गस्त करते सुरक्षाकर्मियों ने सुन ली। जिसके बाद वह राहुल के आवास की तरफ बढ़ने लगे तो उन्हें आता देख करुणेंद्र सिंह और उसके साथी सफेद रंग की कार में बैठकर फरार हो गए। रेंजर की शिकायत पर जैतपुर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट चुकी है।

Published on:
02 Nov 2024 05:40 pm
Also Read
View All

अगली खबर