mp news: दो बच्चों की मां संगीता को पति की मौत के बाद संदीप से हुई थी मोहब्बत, दोनों एक दूसरे के साथ बिताना चाहते थे जिंदगी लेकिन...।
mp news: मध्यप्रदेश में एक बार फिर समाज की बंदिशों में उलझी एक प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत हो गया। मामला शहडोल जिले का है जहां प्रेमी जोड़े ने एक ही फंदे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। जब लोगों ने महुआ के पेड़ पर दोनों के शव लटके देखे तो पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की जांच शुरू की।
जयसिंहनगर थाना इलाके के बंधा गांव का ये मामला है जहां मऊहार टोला में संगीता नाम की महिला व संदीप नाम के युवक की लाश एक महुआ के पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकी मिली हैं। बताया जा रहा है कि संगीता के दो बच्चे हैं और उसके पति की पहले ही मौत हो चुकी है। पति की मौत के बाद से वो अपने बच्चों के साथ ससुराल मं रह रही थी इसी दौरान उसे बसनगरी गांव के रहने वाले संदीप गोंड से प्यार हो गया। संगीता घर से फोटो कॉपी कराने का कहकर निकली थी और फिर अब उसकी लाश मिली है।
संगीता और संदीप एक दूसरे से प्यार करते थे और एक दूसरे के साथ जिंदगी बिताना चाहते थे लेकिन समाज की बंदिशों के बीच उनकी मोहब्बत उलझ गई थी। साथ में जी नहीं पाए तो दोनों ने एक दूसरे के साथ मौत को गले लगा लिया। जयसिंहनगर थाना प्रभारी एसपी चतुर्वेदी ने बताया कि महुआर टोला में एक महुआ के पेड़ पर महिला और एक युवक का शव फांसी के फंदे में झूलता मिला है। प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का मामला लग रहा , मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।