Heavy Rain: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले का मामला, यहां धनपुरी नगर पालिका की बगैय्या पुलिया पर बना स्टॉप डैम, पहली ही बारिश में ढहा, गुस्साए ग्रामीणों को कलेक्टर ने दिया आश्वासन
Heavy Rain: एमपी के शहडोल जिले के धनपुरी नगर पालिका में स्थित बगैय्या पुलिया पर बना स्टॉप डैम भारी बारिश का पहला ही वार नहीं झेल पाया और इसका एक हिस्सा ढह गया।
करीब 1 करोड़ के खर्च से तैयार हुए इस स्टॉप डैम के टूटने से आसपास के इलाके जलमग्न हो गए। स्टॉप डैम टूटने से ग्रामीणों ने डैम की गुणवत्ता पर ही सवाल उठा दिए हैं। वहीं ग्रामीणों ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
बता दें कि इस स्टॉप डैम की लागत 98 लाख रुपए बताई जा रही है। बारिश के दौरान लैंड स्लाइडिंग के चलते डैम का एक हिस्सा बह गया। ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार की लापरवाही के कारण डैम बह गया है।
उन्होंने ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए कहा कि डेम के निर्माण के समय मिट्टी की भराई ठीक से नहीं की गई और इसका बेसमेंट भी कमजोर था। ऐसे गुणवत्ता विहीन डैम के कारण आसपास के लोग अब अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हो गए हैं। अपनी सुरक्षा को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश नजर आया। और वे सीधे कलेक्टर के पाल पहुंच गए।
ग्रामीणों द्वारा लगाए जा रहे आरोपों के बाद इस मामले में जिम्मेदार इंजीनियर्स किसी भी घटना से इनकार कर रहे हैं। वहीं आक्रोशित ग्रामीणों को शहडोल कलेक्टर ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।