शाहजहांपुर

कब्र से आ रही थी रोने आवाज, हाथ बाहर निकले थे, आसानी से मिट्टी हटाने पर बच्ची जिंदा निकली हैरत पड़ गए लोग

शाहजहांपुर में इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना, सामने आई है। 15 दिन की मासूम ज़मीन में जिंदा दबाई मिली। ग्रामीणों की सूझबूझ और पुलिस की तत्परता से उसकी सांसें बचीं। बच्ची फिलहाल मेडिकल कॉलेज में जिंदगी से जंग लड़ रही है। पुलिस जांच कर रही है कि किसने यह अमानवीय काम किया।

less than 1 minute read
फोटो जेनरेट AI

शाहजहांपुर के जैतीपुर थाना क्षेत्र में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। मिट्टी के नीचे दबे एक मासूम की सिसकियां जब ग्रामीणों के कानों तक पहुंचीं तो पूरा गांव दहल गया। ज़मीन से निकला नन्हा हाथ और उसके बाद ज़िंदगी और मौत से जूझती बच्ची का मिलना इंसानियत को सवालों के कटघरे में खड़ा कर गया।

शाहजहांपुर जिले के गोडापुर गांव में ग्रामीणों को पेड़ों के बीच से हल्की-सी रोने की आवाज सुनाई दी। आवाज़ के पीछे पहुंचे तो देखा कि ज़मीन से एक नन्हा हाथ बाहर निकला हुआ है। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी सावधानी से मिट्टी हटाकर करीब 15 दिन की बच्ची को बाहर निकाला। चमत्कार यह था कि बच्ची की सांसें चल रही थीं। पुलिस ने फौरन उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां से गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों ने बच्ची को सघन देखभाल इकाई (आईसीयू) में भर्ती किया है और फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें

नशे ने छीना सहाराः पत्नी ने भाइयों संग मिलकर पति को मार डाला, चार मासूम हुए बेसहारा पैरों में कीचड़ से खुला राज!

पुलिस अधिकारी बोले- जांच जारी है

पुलिस का कहना है कि बच्ची किसकी है। और उसे किसने ज़िंदा दफनाया। इसकी जांच जारी है। यह घटना जहां एक ओर लोगों को झकझोर रही है। वहीं दूसरी ओर सवाल छोड़ गई है। कि आखिर वह कौन था। जिसने मासूम ज़िंदगी को मिट्टी के हवाले करने की कोशिश की।

Published on:
15 Sept 2025 02:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर