शाहजहांपुर

8 बच्चों की मां को हुआ 30 साल के लड़के से प्यार, पति को दिया तलाक, प्रेमी निकला धोखेबाज, फिर…

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक अनोखा प्रेम प्रसंग चर्चा का विषय बना हुआ है। 52 साल की महिला ने अपने से 22 साल छोटे प्रेमी से शादी करने के लिए अपने पति को तलाक दे दिया, लेकिन जब प्रेमी ने शादी से इनकार कर दिया, तो मामला थाने तक पहुंच गया।

2 min read

प्रेमी के मुकर जाने के बाद महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए आत्महत्या की धमकी दी। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।  

8 साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग  

घटना शाहजहांपुर के जलालाबाद थाना क्षेत्र की है, जहां 52 वर्षीय महिला को अपने पड़ोसी 30 वर्षीय युवक से प्यार हो गया। यह प्रेम कहानी पिछले 8 सालों से चल रही थी। महिला शादीशुदा थी और उसके 8 बच्चे हैं। सबसे बड़े बेटे की उम्र 22 साल है। महिला का पति एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था और उसे इस प्रेम प्रसंग की कोई जानकारी नहीं थी। महिला और युवक अक्सर चोरी-छिपे मिलते थे और फोन पर घंटों बातें करते थे। इस दौरान युवक ने महिला से शादी का वादा किया था लेकिन उसने शर्त रखी कि पहले वह अपने पति को तलाक दे।

3 साल पहले दिया पति को तलाक  

प्रेमी की शर्त मानते हुए महिला ने 3 साल पहले अपने पति को तलाक दे दिया और अपने बच्चों के साथ अलग रहने लगी। इस दौरान दोनों का प्रेम संबंध बना रहा। लेकिन जब महिला ने शादी करने की बात की, तो युवक ने टालमटोल करना शुरू कर दिया। युवक ने कहा कि वह पहले अपनी बहनों की शादी करेगा और फिर अपनी शादी के बारे में सोचेगा। लेकिन महिला इस बात को मानने को तैयार नहीं थी। जब बार-बार कहने के बाद भी युवक ने शादी से इनकार कर दिया, तो महिला थाने पहुंच गई और पुलिस से शिकायत दर्ज करा दी।

महिला ने प्रेमी पर लगाए गंभीर आरोप  

थाने में शिकायत करते हुए महिला ने कहा, "मैं इस युवक से प्यार करती हूं। उसने मुझसे शादी का वादा किया था और मुझे अपनी पत्नी की तरह माना था। उसने कसमें खाई थीं कि वह मुझसे निकाह करेगा। लेकिन अब जब मैंने अपने पति को तलाक दे दिया, तो वह शादी से मुकर रहा है। इस दौरान उसने मेरे घर का सामान और जेवर भी ले लिया।" महिला का आरोप है कि युवक ने उसे धोखा दिया है और अब उसकी जिंदगी बर्बाद कर दी है।

आत्महत्या की धमकी, पुलिस की सख्ती  

महिला ने पुलिस से कहा कि अगर उसकी शादी युवक से नहीं करवाई गई तो वह आत्महत्या कर लेगी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए युवक को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू कर दी। इंस्पेक्टर रवि कुमार ने बताया कि युवक से पूछताछ की गई, लेकिन उसने निकाह करने से साफ इनकार कर दिया। महिला अपने प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी हुई है, जबकि उसका प्रेमी अब शादी करने को राजी नहीं है।

Also Read
View All

अगली खबर