UP News: यहां प्रसव पीड़ा से पीड़ित महिला को एंबुलेंस तक पहुंचाने के लिए गांव के लोगों ने 2 किलोमीटर तक चारपाई पर लेटाकर ले गए।
UP News: सूबे के शाहजहांपुर जिले में एक बड़ा ही हैरान और मन को दुखी कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां प्रसव पीड़ा से पीड़ित महिला को एंबुलेंस तक पहुंचाने के लिए गांव के लोगों ने 2 किलोमीटर तक चारपाई पर लेटाकर ले गए। वहीं इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस पूरे घटना का वीडियो बना कर पीड़ित परिवार ने सरकार और प्रशासन से पक्की सड़क बनाने की मांग की है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो शाहजहांपुर जिले के बंडा ब्लॉक के उदरा गांव का बताया जा रहा है। हालात ऐसे बन गए तो थे कि यदि समय पर गर्भवती महिला को अस्पताल नहीं ले जाया जाता तो उसकी जान खतरे में पड़ सकती थी।