शाजापुर

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों चेक कर लो खाता, आ गई जनवरी की किस्त

Ladli Behna Yojana: मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने मकर संक्रांति से दो दिन पहले लाड़ली बहनों को दिया 20वीं किस्त का तोहफा...।

2 min read

Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार ने लाड़ली बहना योजना के प्रदेश की 1.27 करोड़ लाड़ली बहनाओं के खातों में 1553 करोड़ रूपए ट्रांसफर कर दिए हैं। रविवार को शाजापुर जिले के कालापीपल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम मोहन यादव ने सिंगल क्लिक के जरिए लाड़ली बहनाओं के खातों में इस साल की पहली और जनवरी महीने की किस्त का पैसा ट्रांसफर किया। लाड़ली बहना योजना के तहत नए साल में ये पहली बार है जब लाड़ली बहनों के खातों में पैसे ट्रांसफर किए गए हैं।

मकर संक्रांति से पहले लाड़ली बहनों को तोहफा

ये दूसरी बार है जब लाड़ली बहना योजना की राशि लाड़ली बहनों के खातों में पैसे महीने की 10 तारीख के बाद ट्रांसफर किया है। 14 जनवरी को मकर संक्रांति का त्यौहार है और इससे ठीक दो दिन पहले आज यानी 12 जनवरी को मोहन यादव सरकार ने लाड़ली बहनाओं के खातों में लाड़ली बहना योजना की 20वीं किस्त ट्रांसफर कर मकर संक्रांति का तोहफा दिया है।

नए साल पर नहीं हुई पैसों में बढ़ोत्तरी

नए साल पर लाड़ली बहनाएं उम्मीद लगाए बैठी थीं कि सरकार उन्हें नए साल के तोहफे के तौर पर लाड़ली बहना योजना की राशि में कुछ इजाफा कर सकती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस बार भी जो 20वीं किस्त लाड़ली बहना योजना की प्रदेश की 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में ट्रांसफर की गई है वो 1250 रूपए की ही है।

ऐसे चेक करें अपना खाता

Updated on:
12 Jan 2025 04:00 pm
Published on:
12 Jan 2025 03:56 pm
Also Read
View All

अगली खबर