श्योपुर

बकरियों के शिकार के बाद चीता ज्वाला और उसके 4 शावकों को लगी प्यास, फिर सामने आया चौंकाने वाला वीडियो

Cheetah Hunting Video : मादा चीता ज्वाला और उसके 4 शावकों ने विजयपुर के ऊमरीकलां गांव में 6 बकरियों का शिकार किया। ग्रामीण ने वन विभाग को बुलाया। शिकार के बाद अब इस मामले में एक और दिलचस्प वीडियो सामने आया है।

2 min read

Cheetah Hunting Video :मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो के जंगल में घूम रही मादा चीता ज्वाला और उसके चार शावकों विजयपुर के ऊमरीकलां गांव में छह बकरियों का शिकार किया। ग्रामीण द्वारा सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। शिकार के बाद अब इस मामले में एक दिलचस्प वीडियो सामने आया है, जब कूनो से गांव में अतिरिक्त टीम में शामिल वेटनरी डॉक्टर ओंकार अंचल ने चीतों से बेहद करीब जाकर उन्हें पानी पिलाया। डॉक्टर ओंकार अंचल ने गांव से पानी लेकर चीतों को पिलाया, ताकि भोजन के बाद ये चीते पानी की तलाश में गांव में न घुसें।

खेत में बंधी बकरियों का किया था शिकार

इससे पहले शुक्रवार शाम खबर आई थी कि, चीतों ने खेत में बंधी बकरियों पर हमला किया है। शिकार करने के बाद करीब आधे घंटे तक ज्वाला चीता शावकों संग खेतों में डेरा जमाए रही। शिकार का वीडियो भी ग्रामीणों द्वारा बनाया गया।

सामने आया अद्भुत वीडियो

इस तरह अचानक गांव में चीतों की सक्रीयता से पालतू पशु के शिकार से ग्रामीणों में डर का माहौल है। डीएफओ थिरूकूलम आर का कहना है कि ट्रेकिंग टीम चीतों की निगरानी में जुटी है। गांव में अतिरिक्त टीम भी भेजी गई है। ग्रामीणों से अलर्ट रहने को कहा गया है।

शिकार का वीडियो भी वायरल

बता दें कि शुक्रवार को विजयपुर तहसील इलाके में ऊमरीकलां गांव में मवेशी चरा रहे पशुपालकों को पांच चीता एक साथ खेत में नजर आए। तभी चीतों ने चौहान धाकड़ के खेत में बंधी छह बकरियों पर हमला कर दिया। ग्रामीण बकरियों को बचाने की योजना बना पाते इससे पहले ही चीतों ने उन्हें शिकार बना लिया। पशुपालक की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे चीतों द्वारा शिकार करते हुए वीडियो बना लिया। वायरल वीडियो में मादा चीता ज्वाला के साथ उसके 4 शावक दिख रहे हैं।

Published on:
05 Apr 2025 03:54 pm
Also Read
View All

अगली खबर