शिवपुरी

एमपी में बनेगा एक और जिला! BJP विधायक दिल्ली तक करेंगे पैदल मार्च

area into district: मध्य प्रदेश में नए जिले बनाने की मांग कम नहीं हो रही है। अब सत्ताधारी दल के विधायक ने ही शिवपुरी के पिछोर को जिला बनाने के लिए मोर्चा खोल दिया है। वह अपनी ही सरकार पर दबाव बनाने के लिए हजारों लोगों के साथ पैदल दिल्ली मार्च करेंगे।

2 min read
Apr 24, 2025

area into district: वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी के बलिदान दिवस को लेकर पिछोर विधायक प्रीतम लोधी ने अपने हजारों समर्थको के साथ शहर में शक्ति प्रदर्शन कर माधव चौक पर आमसभा को संबोधित किया और फिर कलेक्टर कार्यालय जाकर ज्ञापन सौंपा।

विधायक ने एसपी पर लगाया आरोप

विधायक ने कहा कि 'हालांकि ज्ञापन सौंपते समय कलेक्टर व एसपी के समक्ष पिछोर को जिला बनाने से ज्यादा विधायक एसपी की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल ले रहे और यहां तक बोल दिया कि अभी मैं एसपी के खिलाफ विधानसभा में बोला था और इस बार मैं चलने दूंगा।'

लोधी ने कहा कि 'एसपी हमारे कार्यकर्ताओं पर हो रहे अत्याचारों के मामले में सही कार्रवाई नहीं कर रहा। वह पूर्व विधायक के ईशारे पर काम कर रहे हैं। इतना ही नहीं एक सवाल के जवाब में विधायक ने कहा कि जब 30 साल तक कांग्रेस के कार्यकर्ता कंट्रोल व स्व-सहायता समूह चलाते रहे तो हम हमारे कार्यकर्ता यह काम संभालेंगे।'

पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि

जब विधायक प्रीतम लोधी से सवाल पूछा गया कि पहलगाम में इतनी बड़ी आतंकी घटना हो गई और भाजपा से लेकर प्रधानमंत्री ने अपने कार्यक्रम निरस्त कर शोक व्यक्त किया है। पर आप शहर में शक्ति प्रदर्शन कर रहे है तो विधायक लोधी बोले कि मैं यह कार्यक्रम दो बार पहले निरस्त कर चुका हूँ। अब कार्यक्रम की पूरी तैयारी हो गई थी और हमने सबसे पहले पहलगाम में मृत हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी है।

सैकड़ों समर्थकों के साथ किया शक्ति प्रदर्शन

आज अपने समर्थकों के साथ शिवपुरी आए पिछोर विधायक प्रीतम लोधी इसके बाद वह माधव चौक पर पहुंचे और एक आमसभा को संबोधित किया। बताया जा रहा है कि विधायक ने पिछोर को जिला बनाने की मुय मांग को लेकर पहले पी कार्यक्रम समाज के कई विधायक है और जिन क्षेत्रो में लोधी ज्यादा है वहां पर विधायक बन सकते हैं। ऐसे में हमारे समाज को अधिक से अधिक मौका देना चाहिए। विधायक ने आगे कहा कि 30 साल से पिछोर गुलाम था, बड़ी मेहनत कर पिछोर को आजाद कराया है। हम लड़ाई लड़ते रहेंगे और पिछोर को गुलाम नहीं होने देंगे और पिछोर को जिला बनाएंगे। अपने भाषण में विधायक प्रीतम पूर्व मुयमंत्री शिवराज सिंह चौहान को याद करते नजर आए। अगर पिछोर को जिला बनवाने के लिए हम दिल्ली तक पैदल यात्रा करेंगे।

Published on:
24 Apr 2025 10:13 am
Also Read
View All

अगली खबर