8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एविएशन सेक्टर में होगा 2 हजार करोड़ का निवेश, सीएम मोहन से मिले जर्मनी के इनएविया एविएशन के मैनेजिंग पार्टनर

Aviation Sector : एमपी में एविएशन सेक्टर में बड़ा निवेश करने की तैयारी। सीएम डॉ. मोहन यादव से जर्मनी के इनएविया एविएशन के मैनेजिंग पार्टनर ने की मुलाकात, विमानन क्षेत्र में 2000 करोड़ निवेश की योजना पर हुई अहम चर्चा।

less than 1 minute read
Google source verification
Aviation Sector

Aviation Sector : मध्य प्रदेश में एविएशन सेक्टर में बड़ा निवेश होने जा रहा है। इसके लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जर्मनी के इनएविया एविएशन के मैनेजिंग पार्टनर माइकल हॉवेल ने मुलाकात की। मध्य प्रदेश के विमानन क्षेत्र में 2 हजार करोड़ रुपए तक के निवेश पर योजना तैयार की गई है।

बुधवार को राजधानी भोपाल स्थित मंत्रालय में मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव से जर्मनी के इनएविया एविएशन के मैनेजिंग पार्टनर माइकल हॉवेल ने मुलाकात की है। उन्होंने प्रदेश में विमानन क्षेत्र में अत्याधुनिक एमआरओ (मेंटेनेंस रिपेयर एंड ऑपरेशंस) सुविधा की शुरुआत करने संबंधी प्रस्ताव पर चर्चा की है।

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना में बड़ा बदलाव, ये शर्ते मानना अब से जरूरी

शुरुआत में 500 करोड़ का निवेश

इनएविया एविएशन समूह, सेवा मुक्त विमानों को रिसाइकल कर उन्हें इच्छुक एयरलाइंस को प्रदान करने के क्षेत्र में गतिविधियां संचालित करने के लिए प्रदेश में आरंभिक रूप से 500 करोड़ रुपए के निवेश का इच्छुक है। चरणबद्ध रूप से 2000 करोड़ रुपए तक का निवेश किया जाएगा। एमआरओ के अंतर्गत कंपोनेंट निर्माण, सीएनडी चैक और इंजन मरम्मत भी शामिल होगी।