extra marital affair: तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर पति के साथ अस्पताल गई थी पत्नी और फिर वहीं पर पति को दे गई चकमा..।
extra marital affair: मध्यप्रदेश के शिवपुरी से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है यहां शादी के दो महीने बाद ही नवविवाहिता अपने पति को छोड़कर पति के साथ भाग गई। पति अस्पताल में पत्नी का इंतजार करता रहा लेकिन जब पत्नी नहीं आई तो उसने हर जगह पत्नी की तलाश की और तब उसे पता चला की पत्नी अपने प्रेमी के साथ भाग गई है। पति ने पुलिस में पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
शिवपुरी के बैराड़ थाना इलाके के कालामढ़ में रहने वाले पममाल जाटव की बेटी नवप्रीत की शादी दो महीने पहले मुरैना जिले के पारामगढ़ थाना इलाके में रहने वाले मुकेश जाटव के साथ हुई थी। शादी के बाद वर्तमान में नवप्रीत अपने मायके कालामढ़ में आई हुई थी। 17 जुलाई को नवप्रीत ने पति मुकेश से कहा कि उसकी तबीयत ठीक नहीं है इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल ले चलो। पति मुकेश पत्नी को जिला अस्पताल लेकर पहुंचा।
अस्पताल में नवप्रीत ने पति मुकेश से कहा कि तुम यहां पर बैठो मैं दवा लेकर आती हूं। इसके बाद मुकेश एक स्थान पर बैठकर पत्नी का इंतजार करता रहा लेकिन काफी देर तक जब नवप्रीत वापस नहीं आई तो उसने पत्नी की तलाश की लेकिन पत्नी नवप्रीत उसे कहीं नहीं मिली। जिसके बाद मुकेश ने पुलिस में नवप्रीत की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। बाद में पता चला कि नवप्रीत अपने गांव के ही रहने वाले शुभम के साथ भाग गई है। भागने के बाद नवप्रीत व शुभम ने फोन कर पति मुकेश को गालियां भी दी हैं।