
Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों (Ladli Behna) के लिए एक जरूरी खबर है। मध्यप्रदेश की मोहन सरकार (mp government) अगस्त के महीने में भी रक्षाबंधन (Rakshabandhan) से पहले ही लाड़ली बहनों के खातों में लाड़ली बहना योजना की 15वीं किस्त (Ladli Behna Yojana 15th Installment) ट्रांसफर कर देगी। संभावनाएं हैं कि रक्षाबंधन पर सरकार लाड़ली बहनों को राशि बढ़ाकर तोहफा भी दे सकती है हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
बता दें कि पिछले साल रक्षाबंधन पर तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना के तहत लाड़ली बहनों को मिलने वाली राशि में 250 रूपए का इजाफा कर प्रदेश की करोड़ों लाड़ली बहनों को राखी का तोहफा दिया था। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार भी प्रदेश की मोहन यादव सरकार रक्षाबंधन पर लाड़ली बहना योजना की राशि में बढ़ोत्तरी कर सकती है हालांकि अभी इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है । ऐसे में अभी तक ये तो साफ है कि रक्षाबंधन से पहले लाड़ली बहनों के खातों में 1250 रूपए की 15वीं किस्त ट्रांसफर कर दी जाएगी।
बता दें कि लाड़ली बहना योजना पिछली शिवराज सिंह चौहान सरकार द्वारा मई 2023 में शुरू की गई थी। इसमें 21 से 60 वर्ष की विवाहित महिलाओं को 1000 रुपए देने का फैसला किया गया था और फिर इसकी पहली किस्त 10 जून को जारी की गई थी। इसके बाद रक्षाबंधन 2023 पर राशि को बढ़ाकर 1250 रुपए कर दिया गया था। अब इस योजना के तहत 1250 रुपए महीना के हिसाब से महिलाओं को सालाना 15,000 रुपये मिलते हैं।
Published on:
17 Jul 2024 10:09 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
