शिवपुरी

सपने के लिए दौड़ रही थी टॉपर अंजलि…रफ्तार के कहर ने सब कुछ किया खत्म

Shivpuri Road Accident: 'अंजलि अपने स्कूल की टॉपर थी। हमेशा उसके नंबर 90 प्रतिशत से ज्यादा ही आते थे। उसका सपना था कि वह एक पुलिस अधिकारी बने। लेकिन इस हादसे ने सब कुछ खत्म कर दिया।'

2 min read
Nov 21, 2024

Shivpuri Road Accident : मध्य प्रदेश की बेटी के सपने को रफ्तार के कहर ने चकनाचूर कर दिया। मामला शिवपुरी का है, जहां हर रोज की तरह बुधवार सुबह 4 बजे अपने सपने को पूरा करने के लिए15 वर्षीय अंजलि पाल घर से निकली थी। लेकिन घर वापस लौटा तो सिर्फ उसका शव। तेज रफ्तार ट्रक ने अंजलि और उसके सपने दोनों को कुचल कर हमेशा के लिए खत्म कर दिया।

रफ्तार का कहर

बता दें कि शिवपुरी(Shivpuri Road Accident) जिले के सतनवाड़ा थाना अंतर्गत ग्राम कांकर में रहने वाली अंजलि पाल हर रोज की तरह फोरलेन की सर्विस रोड पर दौडऩे की प्रैक्टिस कर रही थी। इस दौरान अंजलि के साथ 9 वीं छात्रा कविता प्रजापति (15), पायल रजक(14), नेनसी पाल, परी व उसका भाई जोनेश प्रजापति वहां मौजूद था। सभी लोग एमपी पुलिस में शामिल होने के लिए और कुछ दिनों में होने वाली एक प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए दौडऩे की प्रैक्टिस कर रहे थे।

इसी दौरान ग्वालियर की तरफ से आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ता हुआ सर्विस रोड पर आ गया। अंजली पाल, कविता प्रजापति और पायल रजक उसकी चपेट में आ गईं। इस हादसे में अंजलि पाल की दुखद मौत हो गई। वहीं कविता व पायल को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया है।घटना(Shivpuri Road Accident) के बाद ट्रक स्टॉफ मौके से फरार हो गया और पुलिस ने ट्रक को जब्ती में लेकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

टॉपर थी अंजलि

अंजलि पाल(Shivpuri Road Accident) के परिजन हेमंत पाल ने बताया कि, 'अंजलि अपने स्कूल की टॉपर थी। हमेशा उसके नंबर 90 प्रतिशत से ज्यादा ही आते थे। उसका सपना था कि वह एक पुलिस अधिकारी बने। लेकिन इस हादसे ने सब कुछ खत्म कर दिया।'

Published on:
21 Nov 2024 10:44 am
Also Read
View All

अगली खबर