शिवपुरी

दर्दनाक हादसा : सीवर टैंक में गिरी 15 साल की बच्ची की मौत, 5 घंटे चला रेस्क्यू, 2 पर FIR

Tragic Accident : सीवर टैंक में गिरकर 15 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। 5 घंटे की मशक्कत के बाद टैंक से बाहर निकाला जा सका शव। संतुष्टि अपार्टमेंट प्रबंधक अर्जुन लाल दीवान समेत दो पर FIR दर्ज हुई।

2 min read
सीवर टैंक में गिरी 15 साल की बच्ची की मौत (Photo Source- Patrika Input)

Tragic Accident :मध्य प्रदेश के शिवपुरी शहर के कोतवाली क्षेत्र में स्थित संतुष्टि अपार्टमेंट में रहने वाले देवेंद्र भदौरिया की 15 साल की बेटी शनिवार की रात करीब 8 बजे घर के पास बने सीवर चैंबर में जा गिरी। मामले की सूचना पर से मौके पर पहुंची पुलिस एवं प्रशासन सहित नपा की टीम ने बालिका को निकालने के प्रयास किया। बालिका को निकालने के लिए सीवर के टैंक को खाली कराया गया, जिसके बाद करीब 5 घंटे से अधिक समय की मशक्कत के बाद बच्ची का शव टैक से बाहर निकाला जा सका।

बताया जा रहा है कि, शहर के कोतवाली थाना इलाके में स्थित संतुष्टि अपार्टमेंट में निवासरत देवेन्द्र सिंह भदौरिया की 15 साल की बेटी उत्सवी शनिवार शाम करीब 8 बजे घर के पास ही घूम रही थी। इसी दौरान घर के पास मौजूद सीवर चैंबर के ऊपर से वो जैसे ही गुजरी तो ढ़क्कन काफी जर्जर होने के कारण उत्सवी सीधे चैंबर तोड़ते हुए अंदर जा गिरी। घटना के समय उत्सवी का छोटा भाई भी उसके साथ था। बहन को चैंबर में गिरता देख वो भी उसे बचाने के उद्देश्य से अंदर छलांग लगा रहा था। लेकिन, आसपास मौजूद किसी व्यक्ति ने उसे पकड़ लिया, वरना वो भी हादसे का शिकार हो सकता था।

5 घंटे की मशक्कत के बाद निकला शव

इसके बाद तुरंत ही मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस से लेकर नगर पालिका को दी गई। करीब पांच घंटे की मशक्कत के दौरान टैंक खाली कराया गया, तब कहीं जाकर रात एक बजे बच्ची का शव चैंबर से निकाला जा सका। इधर घटना के बाद से परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है।

दो के खिलाफ FIR

सीवर टैंक में गिरी 15 साल की बच्ची की मौत (Photo Source- Patrika Input)

बताया जा रहा है कि, अपार्टमेंट प्रबंधन की लापरवाही के फेर में ये पूरी घटना हुई है। परिजन की शिकायत पर सिटी कोतवाली पुलिस ने संतुष्टि अपार्टमेंट प्रबंधक एवं बिल्डर अर्जुन लाल दीवान समेत दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

Published on:
15 Jun 2025 10:58 am
Also Read
View All

अगली खबर