सिद्धार्थनगर

इंडो-नेपाल सीमा पर SSB की बड़ी कारवाई, लाखों की नगदी और चांदी की बरामदगी

भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 43वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की सीमा चौकी खुनवा और पुलिस चौकी खुनवा के जवानों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक नेपाली नागरिक को पकड़ा।

less than 1 minute read
फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, SSB की बरामदगी

इंडो-नेपाल बॉर्डर पर SSB और लोकल पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार को खुनवा चौकी पर एक नेपाली नागरिक को पकड़ा गया, जिसके पास से 5.063 किलो चांदी, 22 ग्राम सोने और 3.80 लाख रुपए की इंडियन करेंसी बरामद हुई। इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां अब नेटवर्क की जांच में जुटी हैं। जानकारी के मुताबिक, 43वीं वाहिनी SSB की खुनवा चौकी और लोकल पुलिस की टीम बुधवार को संयुक्त चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति भारत से नेपाल की ओर अवैध रूप से धातु और नकदी ले जाने की फिराक में है।

ये भी पढ़ें

UP के युवाओं के लिए सुनहरा मौका- रोजगार मेले में पीएम मोदी देंगे 51,000 को सरकारी नियुक्ति पत्र

नेपाल जा रही सफेद अर्टिगा कार की तलाशी

इनफॉर्मेशन मिलते ही जवानों ने खुनवा चेकपोस्ट पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। कुछ देर बाद भारत से नेपाल जा रही सफेद रंग की आर्टिगा कार आई, जिसमें आठ लोग सवार थे। तलाशी के दौरान एक बैग से बड़ी मात्रा में सफेद और पीली धातु के साथ 3,80,300 रुपए मिले। पुलिस ने जब इसकी जांच कराई तो 5.063 किलो चांदी और 22 ग्राम पीली धातु पाई गई। पूछताछ में पकड़े गए नेपाली नागरिक ने बताया कि वह लोगों के पैसे नेपाल पहुंचाने के लिए लेकर जा रहा था।SSB और पुलिस ने बरामद चांदी, पीली धातु और नकदी को जब्त कर आरोपी को सीमा शुल्क इकाई खुनवा के हवाले कर दिया।

ये भी पढ़ें

पति की घिनौनी हरकत… मुकदमा वापस न लेने पर पत्नी की अश्लील वीडियो वायरल, जाने फिर क्या हुआ

Published on:
23 Oct 2025 01:46 pm
Also Read
View All

अगली खबर