Rajasthan Weather News: इसका असर प्रदेश में भी दिखेगा। मंगलवार से प्रदेश के सीकर, चुरू, झुंझुनूं, हनुमानगढ़ व गंगानगर में सर्द उत्तरी हवाएं चलेगी। शीत लहर का ये दौर 12 दिसंबर तक जारी रहेगा।
Sikar Weather News: शेखावाटी में सर्दी का सितम बढ़ने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार अंचल के सीकर, चूरू व झुंझुनूं तीनों जिलों में मंगलवार से शीतलहर का दौर शुरू होगा। जो आगामी तीन दिनों तक जारी रहेगा। इस दौरान अंचल के तापमान में भी दो से चार डिग्री की गिरावट होने की संभावना है। मामले में मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने तीनों जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे में अंचल में अचानक सर्दी बढ़ने की संभावना है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ से पंजाब व हरियाणा में दो दिन बारिश की संभावना है। इसका असर प्रदेश में भी दिखेगा। मंगलवार से प्रदेश के सीकर, चुरू, झुंझुनूं, हनुमानगढ़ व गंगानगर में सर्द उत्तरी हवाएं चलेगी। शीत लहर का ये दौर 12 दिसंबर तक जारी रहेगा।
कृषि अनुसंधान केंद्र के मुताबिक रविवार को न्यूनतम तापमान में ढाई डिग्री की बढ़त हुई। दो डिग्री से उछलकर यहां न्यूनतम पारा 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। पर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पारे में आगामी दो दिनों में फिर गिरावट आएगी। जो दो से चार डिग्री तक हो सकती है। ऐसे में माना जा रहा है कि फतेहपुर में पारा जीरो डिग्री के आसपास भी पहुंच सकता है।
मौसम विभाग ने शीतलहर का येलो अलर्ट देते हुए राजस्थान में आज चूरू में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं 10-11-12 दिसंबर के लिए झुंझुनूं, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में अलर्ट दिया है।