सीकर

IMD Double Yellow-Orange Alert: 19-20-21 दिसंबर के लिए 16 जिलों में अलर्ट, राजस्थान में अति शीतलहर और कोहरा करेगा बेहाल

IMD ने डबल अलर्ट जारी करते हुए राजस्थान के 16 जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अब अति शीतलहर और कोहरा ठंड बढ़ाएगा।

2 min read
Dec 18, 2024

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा लेकिन सर्दी का प्रकोप बना रहेगा। आज मौसम विभाग ने अगले 3-4 दिन के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए अति शीतलहर-शीतलहर और कोहरा पड़ने की चेतावनी दी है। राजस्थान के 16 जिलों में ठंड से हाल-बेहाल होने वाले हैं। सीकर के फतेहपुर में तापमापी का पारा जमाव बिन्दू से उबरने के बाद भी सर्दी का सितम जारी रहा। उत्तरी हवाएं चलने के कारण सीकर में कड़ाके की सर्दी रही। मौसम विभाग ने शेखावाटी के तीनो जिलो सहित प्रदेश के कई जिलो में चार दिन तक शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। सीकर में सूर्योदय से उत्तरी हवाओं की रफ्तार कम हो गई।

ये भी पढ़ें

चौंकाने वाली रिपोर्ट: राजस्थान पर कर्ज का आंकड़ा 6 लाख करोड़ पार, हर नागरिक पर 72,825 रुपए का कर्ज

इन 16 जिलों में आया डबल अलर्ट


राजस्थान के 16 जिलों में मौसम विभाग ने डबल अलर्ट जारी किया है जिसमें 2 जिलों में ऑरेंज और 14 जिलों में येलो अलर्ट शामिल है।

ऑरेंज अलर्ट:- मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए सीकर और चूरू में अति शीतलहर पड़ने की प्रबल संभावना जताई है।

येलो अलर्ट:- वहीं येलो अलर्ट जारी करते हुए अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर में येलो अलर्ट जारी करते हुए शीतलहर और घना कोहरा पड़ने की संभावना जताई है।

19-20-21 दिसंबर तक ऐसा रहेगा मौसम


19 दिसंबर 2024 - सीकर में अति शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट, वहीं अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, सवाईमाधोपुर, चूरू और हनुमानगढ़ में घने कोहरे और शीतलहर का अलर्ट जारी किया है।

20 दिसंबर 2024 - सीकर में अति शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट, वहीं अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, चूरू, नागौर, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में घने कोहरे और शीतलहर का अलर्ट जारी किया है।

21 दिसंबर 2024 - सीकर और चूरू में अति शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट, वहीं अलवर, बारां, झालावाड़, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, नागौर, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में घने कोहरे और शीतलहर का अलर्ट जारी किया है।

Published on:
18 Dec 2024 11:50 am
Also Read
View All

अगली खबर