सीकर

मुख्य सचिव की बैठक से पहले सीकर कलक्ट्रेट परिसर को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी, छह घंटे तक चला सर्च ऑपरेशन

- कलक्ट्रेट परिसर को 10.30 बजे खाली करवाया, डॉग स्कवाॅड व कोबरा व डीएसटी टीम ने कलक्ट्रेट परिसर के चप्पे-चप्पे को खंगाला - जिला प्रशासन की ओर से मेल करने वाले संदिग्ध व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया - मुख्य सचिव की बैठक कलक्ट्रेट परिसर के बजाय पुलिस लाइन स्थित कन्वेंशन सेंटर में रखी गई

3 min read
May 22, 2025

सीकर.

राजस्थान के मुख्य सचिव सुधांशु पंत मंगलवार को जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेने वाले थे। बैठक से ठीक एक घंटे पहले सीकर कलक्ट्रेट परिसर को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी भरा मेल आने से सभी अधिकारी सकते में आ गए। यह मेल कलक्टर मुकुल शर्मा की मेल आईडी पर आई थी। कुछ ही मिनटों में एसपी भुवन भूषण यादव, एसएसपी सहित आला अधिकारी कलक्ट्रेट पहुंच गए। करीब 10.30 बजे कलक्ट्रेट को खाली करवा दिया गया और डॉग स्कवॉड सहित अन्य जांच दल मौके पर पहुंच गए। कलक्टर मुकुल शर्मा ने आनन-फानन में कलक्ट्रेट में होने वाली मुख्य सचिव की बैठक को पुलिस लाइन स्थित कन्वेंशन सेंटर में करवाने का निर्णय लिया। सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4.11 बजे तक छह घंटे से अधिक समय तक कलक्ट्रेट परिसर में पुलिस, डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ते ने सर्च ऑपरेशन चलाया। हालांकि इस दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। आला अधिकारी और आईटी एक्सपर्ट यह जांच कर रहे हैं कि संदिग्ध मेल कहां से आया है। एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से मेल करने वाले संदिग्ध व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है।

एसपी भुवन भूषण यादव व कलक्टर के निजी सहायक सर्वेश माथुर ने मीडिया को बताया कि करीब 9.30 बजे से 10 बजे के बीच कलक्टर मुकुल शर्मा की मेल आईडी पर मेल आया कि कलक्ट्रेट परिसर को आरडीएक्स से उड़ा दिया जाएगा। इस पर कलक्टर ने अधिकारियों, पुलिस को सूचना दी। मौके पर डॉग स्क्वाॅड को तुरंत बुलाया गया। कलक्ट्रेट परिसर को 10.30 बजे खाली करवाया लिया गया। कलक्ट्रेट के अधिकारी, कार्मिकों को बाहर निकाल दिया गया। कलक्ट्रेट परिसर में पुलिस अधिकारी, डीएसटी टीम, कोबरा टीमें लगातार सर्च अभियान चलाती रही। एसपी भुवन भूषण यादव, एडिशनल एसपी गजेंद्रसिंह जोधा, सीओ सिटी प्रशांत किरण, सीओ सुरेश शर्मा, कोतवाल सुनील जांगिड़ सहित अन्य पुलिस अधिकारियों व डॉग स्क्वॉड ने कलक्ट्रेट परिसर की अच्छे से तलाशी ली। हालांकि परिसर में कहीं से भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। सभी कार्मिक व अधिकारी मुख्य रोड पर आकर पेड़ों के नीचे खड़े हो गए। उधर जिला परिषद कार्यालया, सीकर एसडीएम कार्यालय सहित आसपास के भवन भी खाली करवा लिए गए। कलक्ट्रेट भवन से सटाकर बैठने वाले अधिवक्ताओं को भी वहां से दूर किया गया। एक बार तो सभी अधिकारी, कार्मिक सकते में आ गए।

कलक्टर ने मुख्य सचिव की बैठक का स्थान बदला-

कलक्टर मुकुल शर्मा, एसपी भुवन भूषण यादव ने मुख्य सचिव की बैठक का तुरंत प्रभाव से स्थान बदल दिया। मुख्य सचिव की बैठक में आए अधिकारियों को तुरंत ही वहां से हटाया गया। कलक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी भरी मेल के आधा घंटे बाद ही मुख्य सचिव सीकर पहुंच गए। उन्हें सीधे पुलिस लाइन स्थित कन्वेंशन सेंटर ले जाया गया। एसपी ने जयपुर स्थित बम निरोधक दस्ते को सूचना दी।

अधिकारी व कार्मिकों के पर्स, दवा, टिफिन बैग अंद ही रह गए-

पुलिस अधिकारियों ने आनन-फानन में कलक्ट्रेट परिसर में आए कार्मिकों को तुरं बाहर निकाल दिया। कार्मिक कार्यालय की बिजली, एसी, पंखे-कूलर आदि चलते छोड़ भागे। ऐसे में कार्मिक अपना खाना, गाड़ी की चाबी, पर्स, बैग दवाई, सब कलक्ट्रेट परिसर में ही छोड़ आए। पुलिस ने एसपी ऑफिस से लेकर न्यायालय परिसर के बीच में कलक्ट्रेट भवन परिसर को सील कर दिया। हालांकि ग्रामीण क्षेत्र व नीमकथान, खंडेला, श्रीमाधोपुर, दांतारामगढ़ जैसे दूर दाराज क्षेत्रों से मुख्य सचिव को ज्ञापन देने आने लोगों, कलक्टर व एडीएम को ज्ञापन देने आए परिवादियों को भी वापस बैरंग लौटना पड़ा।

प्रशासन ने मामला दर्ज किया-

किसी ने फर्जी तरीके कलक्टर की मेल आईडी पर कलक्ट्रेट को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी दी थी। एहतियात बरतते हुए तुरंत भवन को खाली करवाया गया और मुख्य सचिव की बैठक को पुलिस लाइन के अन्वेषण सेंटर में करवाया गया। प्रशासन की ओर से संबंधित मेल करने वाले युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

भुवन भूषण यादव, डीआईजी, पुलिस अधीक्षक, सीकर

Published on:
22 May 2025 01:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर