सीकर

Heavy Rain: राजस्थान के फतेहपुर में बारिश से बाढ़ जैसे हालात, कई गांवों का संपर्क टूटा; मकानों-दुकानों में घुसा पानी

Flood in Fatehpur: सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे में हुई भारी बारिश से कई स्थानों पर बाढ़ जैसे हालात हो गए। कस्बे के पूर्वी इलाके का बाहरी दुनिया से संपर्क कट गया।

2 min read
Jul 11, 2025
फतेहपुर में बाढ़ जैसे हालात। फोटो: पत्रिका

Flood in Fatehpur: सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे में हुई भारी बारिश से कई स्थानों पर बाढ़ जैसे हालात हो गए। कस्बे के पूर्वी इलाके का बाहरी दुनिया से संपर्क कट गया। मंडावा और नवलगढ रेल अंडरपास पर सात फीट पानी भर जानें से नगरपरिषद ने रास्ता बंद कर दिया।

रोडवेज बस स्टैण्ड, आशाराम मंदिर, पशु चिकित्सालय, चूणा चौक, पुराना सिनेमा हॉल, अंबेडकर नगर सहित कई इलाकों में पांच फीट तक पानी भर गया। इन इलाकों में तीन दर्जन से अधिक दुकानों में पानी भर गया, इससे दुकान में रखा सामान खराब हो गया।

ये भी पढ़ें

Weather Update : राजस्थान में 3 दिन भारी बारिश का अलर्ट, जानें आज कैसा रहेगा मौसम, IMD का Prediction जारी

रोडवेज बस स्टैण्ड पर फंसे लोग

रोडवेज बस स्टैण्ड पर पानी में फंसे लोगों को स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला, यहां पानी में महिला ड्राईवर की कार फंस गई जिसे पुलिस ने नगरपरिषद से टैक्टर ट्राली मंगवाकर महिला को रेस्क्यू कर पानी से बाहर निकाला। यहीं पर एक निजी बस पानी में फंस गई जिसे 12 घंटे बाद भी पानी से नहीं निकाला जा सका।

शहरी और ग्रामीण इलाकों से संर्पक कटा

मंडावा ओर नवलगढ पुलिया के नीचे सात फीट पानी जमा हो जाने से नगरपरिषद को बेरीकेटस लगाकर रास्ता बंद करना पड़ा, इससे कस्बे का शहरी और ग्रामीण इलाकों से संर्पक कट गया। मंडावा पुलिया पर दिल्ली से बीकानेर जाने वाली बसें, ट्रक आदि नहीं जा सके और करीबन दो किमी लंबा जाम लग गया। इसके अलावा अंबेडकर नगर, साही बाजार, सहित अन्य इलाकों में तीन से पांच फीट पानी जमा हो गया।

12 घंटे बा​द भी नहीं सुधरे हालात

बरसात रुकने के 12 घंटे बाद भी कस्बे में बरसात से बिगड़े हालात सही नहीं हो सके। चूणा चौक स्थित ऐतिहासिक सारनाथ मंदिर इलाके में पानी जमा हो गया और गुरुवार से ही सावन मास शुरू होने से सारनाथ मंदिर में नियमित पूजा करने वाले शिवभक्तों को गंदे पानी से होकर मंदिर जाना पड़ा। तहसीलदार हितेश चौधरी ने जानकारी दी कि 90 एमएम बरसात हुई ।

ये भी पढ़ें

Jaipur News: जयपुर में 297 साल से बारिश की भविष्यवाणी का ये अनोखा तरीका, जानें पूरा सच

Also Read
View All

अगली खबर