सीकर

Rajasthan Politics: पूर्व CM गहलोत ने चाय की टपरी पर सुनी लोगों की समस्याएं, महिला ने रोते हुए सुनाया अपना दुखड़ा

Ashok Gehlot News: अचानक पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चाय की टपरी पर पहुंचे और लोगों की समस्याएं सुनी।

3 min read
Nov 27, 2025
Photo- Patrika

Ashok Gehlot News: सीकर/अजीतगढ़। अजीतगढ़ आगमन पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मीडिया से इशारों ही इशारों में कहा कि राजस्थान की भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की कानून व्यवस्था बिल्कुल बिगड़ चुकी है। बेरोजगारी बढ़ गई है। महंगाई आसमान पर है।

ये भी पढ़ें

सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने अफसरों को फटकारा, बोले- बैठक में क्या समोसा खाने आते हो, कलक्टर टीना डाबी से भी पूछा सवाल

गहलोत बोले- भाजपा सरकार से जनता ऊब चुकी है

राजस्थान की भजनलाल सरकार अगर 1 मिनट पहले कोई फैसला लेती है तो दूसरी मिनट ही उसको बदल देती है, जिस कारण राजस्थान की जनता का कोई धणी-धोरी नहीं है। उन्होंने कहा कि अजीतगढ़ की जनता ने उनके सामने कई जन समस्याएं बताई एवं कहा कि कांग्रेस के राज में जो काम हुए वह काम इस राज में नहीं हो रहे ।

गहलोत ने कहा कि 2 साल में राजस्थान की भाजपा सरकार से जनता ऊब चुकी है, क्योंकि इसका जीता जागता उदाहरण अंता में हुए उपचुनाव से मिला है। इस अवसर पर शाहपुरा विधायक मनीष यादव, युवा कांग्रेसी नेता प्रवीण व्यास, सीकर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव लाखन पारीक, युवा कांग्रेसी नेता बबलू सिंह हरिपुरा, मनोज गुर्जर सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।

पूर्व सीएम ने चाय की टपरी पर ली चाय की चुस्की

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने काफिले के साथ शाहपुरा से सीकर जाते समय अचानक अजीतगढ़ बस स्टैंड पर पहुंचकर एक चाय की टपरी पर करीब आधा घंटे रुककर चाय की चुस्की ली एव आत्मीयता से लोगों से मुलाकात कर उनकी जन समस्याएं सुनी। गहलोत राजस्थान शिक्षक संघ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहे स्वर्गीय बीएल सैनी के घर पहुंचकर उनके परिजनों को सांत्वना दी।

बुजुर्ग बोला- साहब 7 महीने से पेंशन नहीं मिल रही

गहलोत से झाड़ली निवासी छगनलाल सैनी ने बड़े दुखी मन से कहा कि साहब आपके कार्यकाल में आपकी सरकार ने बुजुर्गों की पेंशन शुरू की थी लेकिन पेंशन पिछले 7 महीने से नहीं मिल रही है।

उन्होंने कहा कि मुझे ही नहीं और कई बुजुर्गों को भी पेंशन नहीं मिल रही है जिस कारण हम परेशान व दुखी हैं। हमारी पेंशन हमें दिलाई जाए तो हमारा गुजारा हो सके। इस पर गहलोत ने कहा कि जल्दी ही उक्त समस्या का समाधान सरकार से कराया जाएगा।

महिला ने रोते हुए सुनाई समस्या

जैसे ही गहलोत चाय की टपरी पर चाय पी रहे थे तो अचानक एक विधवा औरत जोर-जोर से रोती हुई गहलोत के पास आकर बैठ गई और काफी देर तक रोती रही। गहलोत ने म​हिला की समस्या सुनी तो उसने रोते हुए कहा कि उसके पति का निधन हार्ट अटैक से हो गया। कमाने वाला केवल उसका पति ही था। अब उसके परिवार की आर्थिक स्थिति बिल्कुल दयनीय हो रही है। खाने के लाले पड़ रहे हैं। गहलोत ने उसके सिर पर हाथ रखकर कहा कि आपकी समस्या का समाधान जल्दी ही कराने की कोशिश करूंगा।

ये भी पढ़ें

Rajasthan News: राजस्थान में पति-पत्नी की सड़क हादसे में मौत, बच्चे पूछ रहे मम्मी-पापा कब आएंगे?

Also Read
View All

अगली खबर